शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन संग रिश्ते पर लगाई मुहर, इंस्टाग्राम पोस्ट से खत्म की अटकलें
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर धवन इन दिनों सुर्खियों में हैं. धवन ने अब सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने आखिरकार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. उन्होंने आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है. धवन ने इंस्टाग्राम पर सोफी के साथ एक भावनात्मक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "माई ❤️". इससे यह साफ हो गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.
रहस्यमयी महिला के साथ नजर आए थे धवन
इस जोड़ी को लेकर पिछले कुछ महीनों से कयास लगाए जा रहे थे. खासकर जब 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान धवन एक रहस्यमयी महिला के साथ नजर आए थे. तभी से सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर चर्चा गर्म थी. कई बार दोनों को साथ देखा गया, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी. अब धवन की इस पोस्ट ने इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
सोशल मीडिया पर चर्चाओं की बाढ़
एक लाइव टीवी इंटरव्यू में जब धवन से उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने मुस्कराते हुए कहा था कि मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन जो लड़की सबसे सुंदर है, वही मेरी गर्लफ्रेंड है. जैसे ही कैमरा सोफी शाइन की ओर मुड़ा, सोशल मीडिया पर चर्चाओं की बाढ़ आ गई थी.
अब जब धवन ने खुद सामने आकर अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया है तो फैंस और क्रिकेट जगत की ओर से उन्हें जमकर बधाइयाँ मिल रही हैं. दिल वाले इमोजी, शुभकामनाएँ और समर्थन से उनकी पोस्ट भर गई है.
वैभव सूर्यवंशी की तारीफ
इस बीच, क्रिकेट से जुड़े मामलों में भी धवन सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2025 में युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की, जिन्होंने 14 साल की उम्र में सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. सूर्यवंशी अब आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं.
इंटरकांटिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप के शुभारंभ के मौके पर धवन ने कहा कि वैभव का आत्मविश्वास और बल्लेबाजी का तरीका बेहद प्रेरणादायक है. सिर्फ उम्र नहीं, उनकी परिपक्वता और मैदान पर सोच भी काबिले-तारीफ है. उन्होंने यह भी माना कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट युवाओं को चमकने का बड़ा मंच दे रहे हैं.


