ICC Player of the Month: भारत का ये शेर खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मंथ, स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल को फरवरी 2025 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया. गिल का यह तीसरा आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड है. गिल ने इस महीने में केवल पांच वनडे मैचों में 406 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 101.50 और स्ट्राइक रेट 94.19 रहा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को फरवरी 2025 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. गिल 25 साल के हैं. इस पुरस्कार के लिए गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पीछे छोड़ा. गिल का ये तीसरा आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड है. उन्होंने 2023 में दो बार यह पुरस्कार जीता था.

पांच वनडे मैचों में 406 रन

गिल ने इस महीने में केवल पांच वनडे मैचों में 406 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 101.50 और स्ट्राइक रेट 94.19 रहा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने में शानदार योगदान दिया, जिसमें उन्होंने तीन बार 50 से अधिक रन बनाए.

नागपुर में 87, कटक में 60 और अहमदाबाद में 102 गेंदों पर 112 रनों की शानदार पारी के साथ उन्होंने सीरीज का अंत किया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.

चैंपियंस ट्रॉफी में गिल का प्रदर्शन

गिल ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली. पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाए. गिल की अहम भूमिका से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज की और चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीता.

calender
12 March 2025, 06:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो