सोशल मीडिया पर वायरल शादी की नई डेट फर्जी, स्मृति मंधाना के भाई ने किया खुलासा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार नई-नई अटकलें लगाई जा रही थीं. अब इस मामले में स्मृति के भाई ने प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार नई-नई अटकलें लगाई जा रही थीं. दावा किया जा रहा था कि स्मृति और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी अब 7 दिसंबर को होगी. अब इन सभी वायरल रिपोर्ट्स पर स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने विराम लगा दिया है.
श्रवण मंधाना ने क्या कहा?
श्रवण ने स्पष्ट किया कि शादी की कोई नई तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है और यह समारोह अब भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है. उन्होंने कहा कि मुझे इन नई अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल शादी टली हुई है और नई तारीख अभी तय नहीं की गई है.
इस बहुचर्चित शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं और 23 नवंबर को स्मृति के गृहनगर सांगली में रस्में शुरू होने वाली थीं. लेकिन समारोह की सुबह ही स्थिति नाटकीय रूप से बदल गई, जब स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्वस्थ हो गए. नाश्ते के दौरान उनकी हालत तेजी से खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मॉनिटरिंग में रखने और अस्पताल में ही भर्ती रहने की सलाह दी.
स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने शादी को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया. उनकी मैनेजर टीम ने भी इस फैसले की आधिकारिक पुष्टि की थी और बताया था कि स्मृति अपने पिता की पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही विवाह करेंगी.
सोशल मीडिया पर फैली अफवाह
इस बीच, शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं. कुछ ने नई तारीखें तय कर दीं, तो कुछ ने प्रश्न उठाए कि शादी टलने का कारण कुछ और था. इन सभी कयासों के बीच सोमवार (1 दिसंबर) को पलाश मुच्छल पहली बार सार्वजनिक तौर पर एयरपोर्ट पर नजर आए. उनके साथ उनकी मां भी थीं. पत्रकारों ने उनसे शादी को लेकर सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने चुप्पी साधे रखी और किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
स्मृति और पलाश की जोड़ी को लेकर फैंस लगातार उत्साहित हैं, लेकिन परिवार की प्राथमिकता इस समय श्रीनिवास मंधाना का स्वास्थ्य है. मंधाना परिवार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि शादी भारत की स्टार बैटर की निजी परिस्थितियों को देखते हुए आगे बढ़ाई गई है और नई तारीख तभी घोषित होगी जब परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल होंगी.


