score Card

शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना का पहला पोस्ट आया सामने

12 दिनों की खामोशी के बाद आखिरकार मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया पोस्ट साझा किया है. पोस्ट में उनकी शादी से जुड़ा कोई बयान नहीं था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी टलने को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई थीं. फैंस उनकी ओर से किसी आधिकारिक अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. लगभग 12 दिनों की खामोशी के बाद आखिरकार मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया पोस्ट साझा कर इस इंतज़ार को समाप्त कर दिया. 

पोस्ट में शादी से जुड़ा कोई बयान नहीं 

पोस्ट में उनकी शादी से जुड़ा कोई बयान नहीं था, लेकिन इससे उनके प्रशंसकों को यह राहत जरूर मिली कि वह वापस अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट आई हैं. 5 दिसंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जो वास्तव में उनके ब्रांड प्रमोशन से संबंधित था. लेकिन इस वीडियो में उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल से जुड़ी अपनी भावनाओं और अनुभवों पर खुलकर बात की. 

मंधाना ने बताया कि बीते कई वर्षों से वर्ल्ड कप खिताब हासिल करने की इच्छा उनके मन में बनी हुई थी. उन्होंने कहा कि लगभग 12 वर्षों तक लगातार असफल होने के बाद वह हमेशा यही सोचती थीं कि टीम इंडिया कब इस सपने को पूरा करेगी. जब 2 नवंबर को भारत ने आखिरकार विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, तो उन्हें ऐसा लगा जैसे वह फिर से छोटी बच्ची बन गई हों.

फाइनल मुकाबले की यादें ताज़ा करते हुए मंधाना ने कहा कि बल्लेबाज़ी के दौरान वह तकनीक और टीम की ज़रूरत पर ही ध्यान केंद्रित कर रही थीं. लेकिन फील्डिंग में स्थिति बिल्कुल अलग थी. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में बताया कि फील्डिंग के दौरान उन्होंने “सभी भगवानों को याद कर लिया था” और लगभग 300 गेंदों तक लगातार प्रार्थना करती रहीं कि टीम को जल्दी विकेट मिले.

यह पोस्ट उनकी शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर साझा किया गया पहला अपडेट था. स्मृति मंधाना और उनके मंगेतर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को सांगली में होने वाली थी, लेकिन अचानक यह समारोह स्थगित करना पड़ा. मंधाना के परिवार की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि उनके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कुछ ही दिनों बाद पलाश मुच्छल भी अस्वस्थ होकर अस्पताल में भर्ती हुए. इन परिस्थितियों को देखते हुए विवाह समारोह को आगे बढ़ा दिया गया.

प्रशंसकों को शादी की नई तारीख का इंतजार 

अब प्रशंसक मंधाना की ओर से शादी की नई तारीख की घोषणा का इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि, फिलहाल उन्होंने इस विषय पर कोई नई जानकारी साझा नहीं की है. उनकी इस ताज़ा पोस्ट से संकेत मिलता है कि वह क्रिकेट और अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं में वापस सक्रिय हो गई हैं.

calender
05 December 2025, 05:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag