score Card

MI vs CSK: आज शाम मुंबई-चेन्नई का महामुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2025 में अब मुकाबले दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुके हैं. आज का सबसे बड़ा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रहा है. दोनों टीमें प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने की दौड़ में जुटी हैं. यह हाई-वोल्टेज मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं पिच का मिज़ाज क्या कहता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से सुर्खियों में है. पहले चरण में हुए मैच में चेन्नई ने मुंबई को एकतरफा मात दी थी, लेकिन अब परिस्थितियाँ कुछ अलग नजर आ रही हैं.

अब तक टूर्नामेंट में 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही टीमें अब तक अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. चेन्नई ने सात में से सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की है, जिससे उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम होती दिख रही हैं. दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने शुरुआती असफलताओं से उबरते हुए सात में से तीन मैच जीत लिए हैं और घरेलू मैदान वानखेड़े में उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है.

हालांकि मुंबई का प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन एमएस धोनी की मौजूदगी चेन्नई को किसी भी मुकाबले में मुकाबला करने का आत्मविश्वास देती है. हाल ही में टीम में शामिल हुए दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा.

पिच रिपोर्ट 

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के अनुसार अब तक यहाँ तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से दो बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता रही है. औसतन पहली पारी का स्कोर 166 रन रहा है, लेकिन इस मैदान पर 200+ स्कोर भी सुरक्षित नहीं माना जाता. इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर 221 रन रहा है, जो आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ बनाया था.

टीम स्क्वॉड

टीम स्क्वॉड की बात करें तो दोनों टीमें बैलेंस्ड नजर आ रही हैं. चेन्नई के पास धोनी, जडेजा और सैम कुरेन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि मुंबई के पास रोहित शर्मा, बुमराह और सूर्यकुमार जैसे मैच विनर मौजूद हैं. ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.

Topics

calender
20 April 2025, 04:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag