गुजरात के अनजान स्पिनर ने विराट कोहली को किया स्टंप ऑउट, बदले में मिला अनमोल तोहफा! 'किंग' ने जीत लिया सभी का दिल
Vijay Hazare Trophy 2025: गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार पारी खेली. इस दौरान वे शतक की तरफ बढ़ रहे थे विशाल जयसवाल ने विकेट लेकर उन्हें रोक दिया.

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ दिल्ली के मैच में विराट कोहली शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में वे एक और शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जयसवाल ने उन्हें 77 रन पर आउट कर दिया. मैच खत्म होने के बाद कोहली ने स्पिनर के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की और खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश किया.
कोहली का शानदार प्रदर्शन
37 साल के कोहली ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने चौके-छक्के लगाकर गुजरात के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. 61 गेंदों में 77 रन बनाए, लेकिन जयसवाल की फिरकी में फंस गए. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में गई और स्टंप्स बिखर गए.
कोहली पिच को देखते रह गए, जबकि जयसवाल खुशी से उछल पड़े. दिल्ली ने आखिरी ओवरों में विकेट गंवाए, लेकिन मैच बचा लिया और गुजरात जीत से चूक गया.
मैच के बाद का खास पल
मैच खत्म होने के बाद कोहली ने जयसवाल से बात की. उन्होंने उस गेंद पर ऑटोग्राफ दिया, जिस पर विराट आउट हुए थे. इसके अलावा दोनों ने साथ में फोटो भी खिंचवाई. यह नजारा देखकर हर कोई मुस्कुरा उठा.
27 साल के जयसवाल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा कि टीवी पर कोहली को देखने से लेकर मैदान पर उनका विकेट लेने तक का सफर अविश्वसनीय है. उन्होंने आगे लिखा, “विराट भाई का विकेट लेना ऐसा पल है, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. इस खेल और इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं.”
कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन
कोहली ने दिल्ली के लिए टूर्नामेंट के पहले दो मैच खेले. आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाए. शुक्रवार शाम को वे बेंगलुरु एयरपोर्ट से रवाना हो गए. संभावना है कि वे अगले कुछ मैच नहीं खेलेंगे.
बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है. टीम घोषणा अगले हफ्ते होने की उम्मीद है.कोहली शायद सीरीज से पहले एक और घरेलू मैच खेल सकते हैं. रोहित शर्मा ने भी मुंबई के लिए दो मैच खेले, जिसमें एक में 155 रन बनाए. वे भी अब मुंबई लौट चुके हैं.


