score Card

'मुझे दुख है कि ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं', बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रशासन पूरी तरह विफल है. उन्होंने "बिहार पहले, बिहारी पहले" की सोच को दोहराते हुए राज्य की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का संकेत दिया और विधानसभा चुनावों में 100% जीत दोहराने की बात कही.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है और प्रशासन इसे नियंत्रित करने में पूरी तरह असफल साबित हो रहा है.

चिराग ने कहा कि उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करते हुए पीड़ा हो रही है, जहां जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज बिहार में हत्या, अपहरण, लूटपाट और बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं. राज्य का प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक नजर आ रहा है. ऐसी स्थिति में आम नागरिकों का भयभीत होना स्वाभाविक है.”

पीड़ित परिवारों की पीड़ा को बताया असली मुद्दा

चिराग पासवान ने पीड़ित परिवारों के दर्द को केंद्र में रखते हुए कहा कि राज्य सरकार को समझना चाहिए कि यह केवल आंकड़ों का सवाल नहीं है, बल्कि उन परिवारों की जिंदगी का मामला है जिन्होंने अपने अपनों को अपराध में खो दिया. उन्होंने प्रशासन को निष्क्रिय बताते हुए कहा, “ऐसा लगता है कि सरकार हालात को छिपाने या नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है, जबकि ज़रूरत इस बात की है कि समय रहते चेत जाए.”

बिहार को विकास के रास्ते पर लाने का संकल्प

राज्य में कानून व्यवस्था पर तीखा रुख अपनाने के साथ-साथ चिराग पासवान ने एक बार फिर अपने राजनीतिक लक्ष्य को दोहराया कि बिहार पहले, बिहारी पहले. उन्होंने कहा कि उनका राजनीति में आने का उद्देश्य ही बिहार और उसके लोगों की सेवा करना था. उन्होंने बताया कि दिल्ली की राजनीति में तीन बार सांसद बनने के बाद अब उन्हें महसूस हुआ कि बिहार को बदलने के लिए राज्य की राजनीति में सक्रिय रहना ज़रूरी है. चिराग ने कहा, “मैंने पार्टी को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. मैं बिहार वापस लौटना चाहता हूँ, लेकिन अंतिम फैसला इस बात पर होगा कि मेरे राज्य में रहने से पार्टी को क्या फायदा होगा.”

विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे

लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन के बाद चिराग पासवान अब राज्य विधानसभा चुनावों की ओर रुख कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि हालिया लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत की दर 100% रही और वे विधानसभा चुनावों में भी ऐसा ही परिणाम दोहराना चाहते हैं. उन्होंने संकेत दिया कि उनकी पार्टी राज्य में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि हाल के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी की जीत दर 100% रही है और कहा कि वह राज्य विधानसभा चुनावों में भी ऐसा ही करना चाहते हैं.

calender
26 July 2025, 03:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag