score Card

'कहां मिल रहा है बढ़िया भंडारा...' स्टूडेंट्स ने बनाया व्हाट्सग्रुप, जमकर हो रही पेट पूजा, महाकुंभ में ऐसे पता चलती है लोकेशन

प्रयागराज में बड़ी संख्या में पढ़ाई करने वाले छात्र रहते हैं जो यहां महाकुंभ में लग रहे भंडारों का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. छात्र बताते हैं कि इन लोगों ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाया हुआ है, जहां लड़के भंडारे से जुड़ी जानकारी अपडेट करते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) के आयोजन से स्थानीय लोगों को भारी भीड़ की वजह से कुछ परेशानी हो रही है तो वहीं कुछ फायदा भी मिल रहा है. ऐसा ही फायदा उठाने वालों में स्टूडेंट्स की संख्या काफी ज्यादा है, जिनके खाने-पीने का बढ़िया इंतजाम हो गया है. दरअसल प्रयागराज में बड़ी संख्या में पढ़ाई करने वाले छात्र रहते हैं जो यहां लग रहे भंडारों का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. 

एक डिजिटल चैनल ने ऐसे की कुछ छात्रों के साथ बात की. वीडियो में मौजूद छात्र बताते हैं कि इन लोगों ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाया हुआ है, जहां लड़के भंडारे से जुड़ी जानकारी अपडेट करते हैं. ग्रुप में करीब हजार लोग जुड़े हुए हैं. इन्हें सब खबर रहती है कि महाकुंभ में किधर बढ़िया भंडारा चल रहा है और किधर गुलाबजामुन वगैरह का इंतजाम है. 

पूरा शेड्यूल फिक्स है

एक छात्र बताता है कि हम लोगों का 26 फरवरी तक का शेड्यूल पूरा फिक्स है. सुबह 10 बजे लाइब्रेरी से निकलेंगे तो भंडारा खाएंगे. फिर शाम 5 बजे निकलेंगे और भंडारा खाएंगे. ना बर्तन धुलना है और ना सब्जी खरीदना है. जितना टाइम बनाने-खाने में लग जाता है, उतने में आएंगे और भरपेट खाकर चले जाएंगे फिर लाइब्रेरी. भंडारे पर जिंदगी चालू और भंडारे पर खत्म होगा. 

सेक्टर 19 में मिलता है बढ़िया गुलाब जामुन

यह पूछे जाने पर कि कहां भंडारा है, जवाब आता है कि गुरु कार्तिक जी महाराज आश्रम में बढ़िया भंडारा मिल रहा है. लंबी लाइन लगती है और सेक्टर नंबर 19 में गुलाब-जामुन भी बढ़िया मिलता है. भोजन के बाद मीठा जरूरी होता है. इतने में एक दूसरा छात्र बोलता है कि सेक्टर 7 में भी बढ़िया मिलता है. 

वहीं छात्रों ने बताया कि वॉट्सऐप पर ग्रुप भी बना लिया गया है, जिसमें एक हजार से अधिक सदस्य हैं. इनमें अधिकतर छात्र सलोरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. प्रयागराज, अमेठी, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आकर रह रहे छात्र शामिल हैं. गौरतलब है कि महाकुंभ 13 जनवरी से आयोजित हो चुका है, जो कि 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान पवित्र स्नान के लिए लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं.

calender
19 January 2025, 03:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag