1.25 लाख नौकरी, 150 यूनिट बिजली फ्री...वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया राजस्थान की उम्मीदों का बजट

राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया. इसमें उन्होंने युवाओं के लिए कई घोषणाएं की. दीया कुमारी ने 150 यूनिट बिजली मुफ्त के साथ-साथ 1.25 लाख नौकरी की भी घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया. अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि राजस्थान को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बजट में उन्होंने राज्य के लोगों को 150 यूनिट बिजली  फ्री देने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने मंदिरों में भोग की राशि और पुजारी की सैलरी भी बढ़ाने की घोषणा की.

1.25 लाख पदों पर होगी भर्ती

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव घोषणापत्र में किए गए 58 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं तथा पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर दी हैं. उन्होंने घोषणा की कि करीब दो लाख और मकानों तक नल से जल के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे और इस पहल पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. दीया कुमारी ने 1.25 लाख पदों पर भर्तियों कीभी घोषणा की.

अपने बजट भाषण में उन्‍होंने कहा कि युवाओं को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में आगामी वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने की मैं घोषणा करती हूं. उन्होंने साथ ही राजस्थान रोजगार गारंटी 2025 लाने की भी घोषणा की.

कल विपक्ष का जवाब देंगी दीया कुमारी

दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण की शुरुआत वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के आय-व्यय अनुमान के साथ की. इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार 20 फरवरी को शून्यकाल के बाद विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब देगी.

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरोड़ी लाल मीणा द्वारा लगाए गए ‘फोन टैपिंग’ के आरोपों पर कांग्रेस राज्य सरकार से जवाब मांग रही है.

आपको बता दें कि राज्यपाल हरिभाई बागड़े के साथ ही राजस्थान के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी से हुई. राज्यपाल के अभिभाषण पर 7 फरवरी जवाब दिया गया. इसके बाद 18 फरवरी तक विधानसभा सदन की छुट्टी रही.  


 

calender
19 February 2025, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो