Moga News: एक महीने पहले अमेरिका से पंजाब लौटा NRI, जमीन विवाद में भतीजे की गोली मारकर हत्या

पंजाब के मोगा में 70 वर्षीय NRI बहादुर सिंह ने पारिवारिक जमीन विवाद के चलते अपने भतीजे नवदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. नवदीप की मौत से परिवार में शोक और तनाव गहरा गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मोगाः कैलिफोर्निया से कुछ ही समय पहले भारत लौटे एक अप्रवासी भारतीय (NRI) ने शनिवार सुबह पंजाब के मोगा जिले में अपने ही भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. वर्षों से चलते आ रहे पारिवारिक ज़मीन विवाद ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को देश से फरार होने से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया.

जमीन विवाद बना हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, 70 वर्षीय बहादुर सिंह और उनके भतीजे नवदीप सिंह के बीच मोगा के निहाल सिंह वाला क्षेत्र के मस्सीके गांव में लगभग 30 एकड़ संयुक्त कृषि भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. दो साल पहले नवदीप के पिता बलविंदर सिंह की मौत के बाद यह विवाद और बढ़ गया था.

बहादुर सिंह पिछले कई दशकों से अपने पांच बच्चों के साथ अमेरिका में रहते थे, लेकिन एक महीने पहले ही कैलिफोर्निया से भारत लौटे थे. परिवार में जमीन को लेकर तनाव लगातार बढ़ रहा था और शनिवार को यह हिंसा में बदल गया.

सुबह खेत में हुआ खूनी संघर्ष

शनिवार सुबह करीब 8 बजे नवदीप और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर विवादित खेत में पहुंचे. वहां बहादुर सिंह और उनकी पत्नी जोगिंदर कौर पहले से मौजूद थे और खेत की जुताई कर रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई, जो तेजी से बढ़ गई. आरोप है कि बहादुर सिंह ने इसी दौरान अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और बहुत करीब से नवदीप के सिर में गोली मार दी. 30 वर्षीय नवदीप की मौके पर ही मौत हो गई.

भागने की कोशिश

गवाहों ने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी ने नवदीप के शरीर पर गाड़ी चढ़ाकर फरार होने की कोशिश भी की. हालांकि ग्रामीणों के सतर्क रहने से वह ज्यादा दूर नहीं जा सका. इसके बाद वह अपने घर गया, पासपोर्ट और नकदी उठाई और कथित तौर पर अमेरिका भागने की तैयारी कर रहा था. लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने उसे समय रहते पकड़ लिया. हत्या में इस्तेमाल रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है.

पुलिस जांच जारी

जांच का नेतृत्व डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली और एएसआई जसवंत सिंह कर रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. निहाल सिंह वाला पुलिस स्टेशन में बहादुर सिंह और उनकी पत्नी जोगिंदर कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

नवदीप सिंह अपने पीछे पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चों सात वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटे को छोड़ गए हैं. गांव में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag