score Card

न्यूयॉर्क में घर में आग लगने से 24 वर्षीय भारतीय छात्रा की मौत, परिवार में पसरा मातम

तेलंगाना की 24 वर्षीय सहजा रेड्डी उदुमाला अमेरिका के अल्बानी में घर में लगी आग में जलकर मृतक हुईं. परिवार गहरे सदमे में है. भारतीय दूतावास ने शोक जताया और GoFundMe के माध्यम से परिवार की मदद की जा रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हैदराबादः तेलंगाना के जनगांव जिले की 24 वर्षीय सहजा रेड्डी उदुमाला की गुरुवार को अमेरिका स्थित अपने घर में लगी भीषण आग में मौत हो गई. सहजा 2021 में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका आई थीं और न्यूयॉर्क के अल्बानी में रह रही थीं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग पड़ोस की एक इमारत में लगी थी और तेज़ी से सहजा के घर तक फैल गई. घटना के समय वह सो रही थीं और बाहर निकलने में असमर्थ रहीं.

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जताया शोक

न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया. ट्विटर पर दूतावास ने लिखा, “हमें भारतीय नागरिक सुश्री सहजा रेड्डी उदुमाला के असामयिक निधन पर गहरा दुख है, जिन्होंने अल्बानी में एक घर में आग लगने की घटना में अपनी जान गंवा दी. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. वाणिज्य दूतावास दिवंगत सहजा के परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.”

परिवार में शोक की लहर

सहजा की अचानक मौत से उनके परिवार और गृहनगर में शोक का माहौल है. वह उदुमुला जयकर रेड्डी और सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका गोपुमरिया शैलजा की बड़ी बेटी थीं. परिवार उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. अब वे बहुत दुखी हैं और सरकार से मदद मांग रहे हैं ताकि उनकी बेटी का शव विदेश से वापस लाया जा सके.

GoFundMe अभियान के माध्यम से मदद

सहजा की चचेरी बहन रत्ना गोपू ने पीड़ित परिवार के लिए एक GoFundMe अभियान शुरू किया. इस अभियान में बताया गया कि सहजा गंभीर रूप से जल गई थीं, जिससे उनके शरीर का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित हुआ. अभियान में कहा गया है कि धनराशि का उपयोग अंतिम संस्कार और स्मारक व्यय, शव की स्वदेश वापसी या परिवहन व्यवस्था, तत्काल पारिवारिक सहायता, तथा इस दुखद दुर्घटना से उत्पन्न अन्य अतिरिक्त खर्चों को कवर करने के लिए किया जाएगा.

परिवार को लगा गहरा सदमा

परिवार इस दुर्घटना से गहरे सदमे में है. माता-पिता अब मानसिक और भावनात्मक रूप से टूट चुके हैं. सहजा की पढ़ाई पूरी होने के बाद उनके लौटने की उम्मीद थी, लेकिन यह अचानक मौत उनके लिए असहनीय दुःख बन गई. स्थानीय समुदाय और परिवारजन इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हैं.

आग की वजह 

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आग पड़ोस की इमारत में लगी और फैलते हुए सहजा के घर तक पहुंच गई. न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. सहजा के शव और घटना के साक्ष्य कब्जे में लिए गए हैं. जांच जारी है ताकि आग लगने का सही कारण पता लगाया जा सके.

 

calender
07 December 2025, 11:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag