तेज धमाके से हिल गया पूरा इलाका , जानें गोवा नाईट क्लब धमाके का असली सच
गोवा के अरपोरा में एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल गया।

नई दिल्ली: गोवा के अरपोरा में नाईट क्लब में भीषण आग के बाद पुरे इलाके में अफरा तफरी मच गयी. लोगो की चीख पुकार से पूरा इलाके में दहशत का महल बन गया. घटना के पास के ही एक रेस्टोरेंट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बताया की घटना से पहले तक सब कुछ सामान्य था. फिर अचानक से एक तेज़ धमके की आवाज़ आई जिससे पूरा इलाका हिल गया. गार्ड ने कहा की उसने एक तेज़ धमका सुना. उसे पहले लगा शायद कोई टायर फटा है , लेकिन फिर भी वह देखने के लिए बाहर की ओर दौड़ा. बाहर पहुंचने पर पता चला की सिलिंडर के फटने से आग लगी और देखते ही देखते पूरा नाईट क्लब आग की लपेटे में आ गया.
चीख पुकार से दहल उठा इलाका
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया की जब वह घर जा रहा था , तभी एक तेज़ झन्नाटे की आवाज़ सुनाई दी. कुछ ही मिनटो के बाद एक एम्बुलेंस घटना स्थल की ओर जाती दिखी. जब वह पास पंहुचा तो आग की लपटों से पूरा क्लब घिर चूका था. अंदर जाना मुश्किल था। लोग बचाव कार्य में जुटे थे.
मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक धमके के बाद क्लब से लोगो के चीखने-चिल्लाने की आवाज़े आने लगी. लोग मदद के लिए अंदर भागे लेकिन आग इतनी भयंकर हो चुकी थी की अंदर जाना नमुमकिन हो चूका था.
हादसे में 25 लोगो की मौत
बता दे की अब तक हादसे में 25 लोगो की मौत हो चुकी है. जिसमे स्टाफ के साथ साथ कुछ पर्यटक भी शामिल है. हलाकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जाँच के अनुसार आग लगने की असली वजह सिलिंडर ब्लास्ट बताई जा रही है.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है और मामले की जाँच कर दोषी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए है.


