लोगों को अपने दायरे में रहना चाहिए...गौतम गंभीर ने आईपीएल टीम के मालिक और मीडिया पर साधा निशाना
भारतीय वनडे टीम ने विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज जीती. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट नतीजों और आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी, IPL मालिक पर निशाना साधा, और वनडे जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ने की बात कही.

नई दिल्लीः भारतीय वनडे टीम ने शनिवार को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. मैच के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने न सिर्फ अपनी आलोचना पर प्रतिक्रिया दी, बल्कि एक IPL टीम के मालिक पर सीमा पार करने का आरोप भी लगाया.
कोचिंग पद पर उठे सवालों से आहत गंभीर
गंभीर ने स्वीकार किया कि हाल के टेस्ट नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे हैं और इसी वजह से उनके कोचिंग पद पर उंगलियां उठीं. उन्होंने कहा कि वे इस तरह की आलोचना की उम्मीद नहीं कर रहे थे, खासकर उन लोगों से जिनका क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने खास तौर पर एक IPL टीम के मालिक की आलोचना की, जिन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के लिए ‘अलग कोच’ की सलाह दी थी. गंभीर ने नाम नहीं लिया, लेकिन संकेत साफ था कि बात दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल की हो रही थी.
IPL मालिक पर गंभीर का तीखा हमला
गंभीर ने कहा कि एक IPL मालिक ने अलग-अलग कोचिंग का सुझाव देकर सीमा पार की है. लोगों को अपने दायरे में रहना चाहिए. हम उनके काम में दखल नहीं देते, तो उन्हें भी हमारे काम में बोलने का अधिकार नहीं है.
गंभीर पर वनडे सीरीज से पहले भारी दबाव था क्योंकि टीम हाल में टेस्ट फॉर्म में बुरी तरह लड़खड़ा गई थी. पिछले दो वर्षों में भारत को दो घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है, जो इतिहास में पहली बार हुआ.
टेस्ट क्रिकेट में नाकामियों ने बढ़ाया दबाव
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत ने चार में से दो घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खोनी पड़ी. हालांकि इंग्लैंड में युवा टीम के साथ खेलते हुए भारत ने सीरीज ड्रॉ कराई थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सफलता के बाद उम्मीदें बढ़ी थीं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे ने फिर से निराश किया. कोलकाता में स्पिन-फ्रेंडली पिच पर भारत पहला टेस्ट ढाई दिन में हार गया.
गिल की अनुपस्थिति को नजरअंदाज किया गया
गंभीर ने मीडिया पर आरोप लगाया कि किसी ने यह बात नहीं उठाई कि टीम अपने कप्तान और सबसे इन-फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना खेल रही थी. गिल दूसरे दिन ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे और दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर सके.
गंभीर का बयान कि सब पिच के बारे में बातें कर रहे थे, लेकिन किसी ने यह नहीं कहा कि हमारा कप्तान ही उपलब्ध नहीं था. अंतर सिर्फ 30 रन का था. मैं बहाने नहीं बनाता, इसका मतलब यह नहीं कि आप सच दुनिया के सामने न रखें.
वनडे में जोरदार वापसी ने बढ़ाया आत्मविश्वास
विजाग में निर्णायक मुकाबले में भारत ने 271 रनों का लक्ष्य 39.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक और कोहली-रोहित के अर्धशतकों ने टीम को मजबूत जीत दिलाई. इस जीत के बाद गंभीर के चेहरे पर भी राहत दिखी.
अब भारत 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में उतरने जा रहा है, और टीम इस जीत से अच्छा आत्मविश्वास लेकर आगे बढ़ेगी.


