score Card

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आज: जानें कौन होगा शो का विनर कौन? कब और कहां लाइव देखें पूरी डिटेल्स

आज रात सलमान खान का धमाकेदार रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले होगा. महीनों की लड़ाई, ड्रामा, दोस्ती और धोखे के बाद आखिरकार वो पल आ गया है जब ट्रॉफी का मालिक कौन बनेगा, ये पता चल जाएगा. तो तैयार हो जाइए क्योंकि ये महायुद्ध का अंतिम चैप्टर आज रात लाइव होने वाला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आज यानी 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. महीनों की रोमांचक और ड्रामाई जर्नी के बाद आज शो का आखिरी पड़ाव है, जहां टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक के सिर पर ट्रॉफी सजेगी. टॉप 5 फाइनलिस्ट्स हैं तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे.

जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले करीब आ रहा है, फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है और हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में जुटा है. 106 दिन की इस रोमांचक जर्नी के बाद कंटेस्टेंट्स आज घर से बाहर निकलकर अपने फैंस के सामने आएंगे.

टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी का वीडियो दिखाया गया. सोशल मीडिया पर फैंस इन कंटेस्टेंट्स की मेहनत और परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं. शो का यह पहला सीजन है जिसमें विनर की भविष्यवाणी करना मुश्किल है. पांचों फाइनलिस्ट्स की अपनी-अपनी स्ट्रॉन्ग जर्नी रही है, जिसकी वजह से वे ग्रैंड फिनाले तक पहुंच पाए हैं. आज फाइनली पता चलेगा कि ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के नाम होगी.

कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले?

7 दिसंबर के ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स अपनी डांस और एंटरटेनमेंट परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. फैंस इसे रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, ओटीटी के बाद कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे फिनाले टेलीकास्ट होगा, जहां सामने आएगा कि आखिर ‘बिग बॉस 19’ की चमचमाती ट्रॉफी किसके नाम होगी.

फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए ऑनलाइन वोटिंग

अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीत दिलाने के लिए फैंस ऑनलाइन वोटिंग कर सकते हैं. इसके लिए जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करके लॉगिन करें. ‘बिग बॉस 19’ सर्च करके Vote Now पर क्लिक करें. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें स्क्रीन पर दिखाई देंगी, जिसमें आप अपने फेवरेट को वोट दे सकते हैं.

आप प्रत्येक कंटेस्टेंट को अधिकतम 99 वोट दे सकते हैं. इसके अलावा, टॉप 2 की घोषणा के बाद 10-15 मिनट के लिए फिर से वोटिंग लाइन खोली जाएगी, ताकि फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर सकें.

calender
07 December 2025, 10:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag