धमाके के बाद मचा हड़कंप, बेसमेंट में आग… नाइटक्लब ब्लास्ट का दिल दहला देने वाला VIDEO आया सामने

गोवा के मशहूर नाइटलाइफ वाले अरपोरा इलाके में शनिवार आधी रात को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. पणजी से महज 25 किमी दूर एक नाइटक्लब में किचन में अचानक जोरदार धमाका हुआ और पलभर में भयंकर आग लग गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: गोवा की राजधानी पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर अरपोरा में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. Birch by Romeo Lane नामक रेस्टोरेंट-कम-नाइटक्लब के किचन में हुए कथित सिलेंडर विस्फोट के बाद भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया. इस भयावह त्रासदी में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई किचन कर्मचारी शामिल थे. धुएं से भरे बेसमेंट में फंसकर अधिकांश की जान दम घुटने से चली गई.

घटना के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है. वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसे राज्य के लिए बेहद दर्दनाक दिन बताया और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. इस बीच हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा दिखाई दे रहा है.

किचन में धमाका, कुछ ही सेकंड में पूरे क्लब में आग

जानकारी के अनुसार, देर रात किचन एरिया में अचानक धमाका हुआ, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर निकलने की बजाय बेसमेंट की ओर दौड़ पड़े. धुआं पहले ही बेसमेंट में भर चुका था, जिससे कई कर्मचारी वहीं फंस गए और उनकी मौत दम घुटने से हो गई.

वीडियो में दिखा मौत का मंजर

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दिखाई देता है कि धमाके के कुछ ही समय बाद क्लब पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुका था. चारों तरफ आग और धुआं छाया था, जबकि लोग जान बचाने के लिए कोशिश करते नजर आए.

गोवा पुलिस ने बताया कि हादसे में कुल 25 लोगों की मौत हुई है. इनमें 4 पर्यटक, 14 कर्मचारी और 7 ऐसे लोग शामिल हैं जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. छह लोग घायल हैं और उनके इलाज की प्रक्रिया जारी है. आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा की जा रही है.

जांच जारी, कानूनी कार्रवाई शुरू

अधिकारियों ने बताया कि फायर सेफ्टी अनुपालन की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag