किसी को बख्शा नहीं जाएगा... गोवा क्लब फायर में 25 की मौत, CM सावंत ने घटना की पुष्टि कर दिए सख्त जांच के निर्देश

गोवा के अर्पोरा में एक क्लब में रविवार को भीषण आग लगने से 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ज्यादातर लोग जलकर या धुएं से दम घुटने के कारण मारे गए. यह हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुस्से और दुख के साथ ऐलान किया कि इस घटना की कड़ी जांच होगी और जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने सभी 23 शव बरामद कर लिए हैं और आग लगने के सही कारणों का पता लगा रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: उत्तरी गोवा के लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्र आरपोरा में शनिवार की आधी रात दर्दनाक हादसा हो गया. बिर्च बाई रोमियो लेन क्लब में अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में तबाही मचा दी. इस भीषण घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर लोग क्लब के कर्मचारी बताए जा रहे हैं, जो रात को ड्यूटी पर मौजूद थे.

जानकारों के मुताबिक यह हादसा रात करीब 12:04 बजे हुआ और कुछ ही देर में आग इतनी फैल गई कि लोग बाहर निकल भी नहीं पाए. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि आग का कारण सिलेंडर विस्फोट हो सकता है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घबराकर बेसमेंट की ओर दौड़ पड़े, जहां दम घुटने से उनकी जान चली गई.

आग में फंसे लोग, दम घुटने से हुई मौतें

भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बताया कि अधिकांश पीड़ित बेसमेंट में मौजूद थे और घबराहट में नीचे भागने के कारण वे वहीं फंस गए. उन्होंने कहा कि "कई लोग दम घुटने से मारे गए, क्योंकि बेसमेंट में धुआं भर गया था. लोबो ने पुष्टि की कि मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं, जबकि बाकी स्थानीय कर्मचारी थे.

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त एक्शन के आदेश

घटना की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि क्लब ने अग्निशमन सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया था. सीएम सावंत ने इस हादसे को बेहद परेशान करने वाला बताया और कहा कि सभी खामियों की गहराई से जांच होगी.

सीएम ने साफ कर दिया कि क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने बिना सुरक्षा जांच के संचालन की अनुमति दी. उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सभी क्लबों का होगा सुरक्षा ऑडिट

हादसे के बाद भाजपा विधायक माइकल लोबो ने गोवा में चल रहे सभी क्लबों के लिए सुरक्षा ऑडिट की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बेहद जरूरी है कि सभी क्लबों का सुरक्षा ऑडिट हो. पर्यटकों ने हमेशा गोवा को सुरक्षित डेस्टिनेशन माना है, लेकिन यह घटना बेहद चिंताजनक है. भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए.

हादसे ने कई सवाल खड़े किए

आरपोरा का यह हादसा गोवा के नाइटलाइफ सेक्टर पर सवाल खड़े कर रहा है. सुरक्षा व्यवस्था में चूक, अग्निशमन मानकों का अभाव और अधिकारियों की लापरवाही इन सबकी जांच अब तेजी से की जा रही है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag