score Card

दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, AQI फिर 'बहुत खराब' कैटेगरी में, मुंडका बना सबसे प्रदूषित इलाका

दिल्ली-NCR की हवा एक बार फिर से सांस लेना मुश्किल कर रही है. रविवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 306 तक पहुंच गया, यानी बहुत खराब कैटेगरी में. लेकिन मुंडका तो रिकॉर्ड तोड़ रहा है. शहर में धुंध की मोटी चादर, गले में खराश और आंखों में जलन प्रदूषण फिर से अपना पुराना खेल खेलने लगा है. बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली:  दिल्ली-NCR इस समय घने धुएं और जहरीली हवा की चपेट में है, जहां अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. हवा में प्रदूषक कणों की बढ़ती मात्रा के कारण लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है. सरकारी प्रयासों के बावजूद पिछले दो महीनों से वायु गुणवत्ता में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है.

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध और स्मॉग की परत ने आम जनजीवन को पूरी प्रभावित कर दिया है. प्रदूषण के रेड और ऑरेंज जोन में दर्ज अधिकतर इलाकों में AQI लगातार 200 से 366 के बीच बना हुआ है, जिससे आंखों में जलन, गले में खराश और सांस की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं.

दिल्ली का ओवरऑल AQI 

समीर ऐप के अनुसार, रविवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 306 रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदूषण की ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा समेत NCR के अन्य हिस्सों में भी वायु गुणवत्ता गंभीर बनी हुई है. लगातार खराब हवा के कारण लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

मुंडका में सबसे ज्यादा प्रदूषण, AQI पहुंचा...

दिल्ली में मौजूद 40 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटरों में से 28 सेंटर रविवार को रेड जोन में दर्ज किए गए. सबसे खराब स्थिति मुंडका की रही, जहां AQI 366 के स्तर पर पहुंच गया. हवा में जहरीले कणों की अधिकता ने लोगों में असहजता बढ़ा दी है.

सर्दी और स्मॉग ने बढ़ाई मुश्किलें

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली तक पहुंच रहा है. राजधानी में सर्दी के साथ हवा की गुणवत्ता में और गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतर जगहों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

दिल्ली के 11 प्रमुख इलाकों का AQI

  • आनंद विहार — 328

  • अशोक विहार — 327

  • बवाना — 353

  • बुराड़ी क्रॉसिंग — 320

  • चांदनी चौक — 309

  • डॉ करनी शूटिंग रेंज — 316

  • DTU — 323

  • द्वारका सेक्टर-8 — 311

  • ITO — 309

  • जहांगीरपुरी — 337

  • दिलशाद गार्डन — 304

  • NCR में भी बिगड़ी हवा

  • दिल्ली के साथ-साथ आसपास के शहरों में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं.

  • नोएडा — 312

  • ग्रेटर नोएडा — 284

  • गाजियाबाद — 312

  • गुरुग्राम — 292

calender
07 December 2025, 09:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag