score Card

बाबरी का जवाब गीता से...आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में इकट्ठा होंगे पांच लाख लोग, बाबा रामदेव, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी रहेंगे मौजूद

कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को पांच लाख लोगों द्वारा सामूहिक गीता पाठ का ऐतिहासिक आयोजन होगा. सनातन संस्कृति संसद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख संत शामिल होंगे. सुरक्षा-व्यवस्थाओं के साथ इसे देश का सबसे बड़ा गीता पाठ माना जा रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कोलकाताः कोलकाता के प्रतिष्ठित ब्रिगेड परेड ग्राउंड में इस रविवार आस्था और संस्कृति का एक विशाल संगम देखने को मिलेगा. यहां करीब पांच लाख लोग एक साथ भगवद्गीता का पाठ करेंगे. यह आयोजन अपने पैमाने और उद्देश्य, दोनों ही दृष्टियों से ऐतिहासिक माना जा रहा है.

इस कार्यक्रम का आयोजन सनातन संस्कृति संसद नामक संस्था द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गीता के सार्वभौमिक संदेश और सनातन धर्म की मूल शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. आयोजकों का कहना है कि गीता का ज्ञान केवल धार्मिक ग्रंथ तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन, कर्तव्य, धैर्य और आत्मअनुशासन का मार्गदर्शन भी प्रदान करता है.

पिछले वर्ष की तुलना में कई गुना बड़ा आयोजन

ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहले भी बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र रहा है. दिसंबर 2023 में यहां सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग एक लाख लोगों ने सहभागिता की थी. उस कार्यक्रम ने शहर में अभूतपूर्व उत्साह पैदा किया था.

इस बार प्रतिभागियों की अनुमानित संख्या पांच गुना से भी अधिक है, जिससे यह आयोजन भारत में अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक गीता पाठ माना जा रहा है. व्यवस्थाओं को लेकर आयोजकों, पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवी समूहों की तैयारियां पिछले कई हफ्तों से जारी हैं.

गीता पाठ का उद्देश्य

आयोजकों का कहना है कि गीता पाठ केवल धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी है. संस्था के सदस्यों के अनुसार, गीता का संदेश किसी एक धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए है. इसमें जीवन के संघर्षों से जूझने, कर्तव्य निभाने और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश निहित है.

उनका यह भी मानना है कि आज की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली में गीता का अध्ययन मानसिक शांति और स्पष्टता प्रदान कर सकता है. इसी कारण कार्यक्रम में युवा, विद्यार्थी, परिवार और बुजुर्ग सभी के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

प्रमुख संत और आध्यात्मिक हस्तियां होंगी शामिल

इस भव्य आयोजन में देशभर के अनेक संत और धार्मिक नेता भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज करेंगे. इसके अलावा पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी.

साथ ही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, योगगुरु बाबा रामदेव, और अन्य कई आध्यात्मिक नेता भी मंच साझा करेंगे. उनके प्रवचन, गीता के संदेशों की व्याख्या और जीवन मूल्यों पर चर्चा इस आयोजन का हिस्सा होंगे.

विशाल भीड़ के लिए व्यापक तैयारी

चूंकि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है, इसलिए सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और चिकित्सा सेवाओं के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. हजारों स्वयंसेवक, पुलिसकर्मी और चिकित्सा टीमें पूरे परिसर में मौजूद रहेंगी. प्रतिभागियों के बैठने, गीता पुस्तक वितरण, जल और प्राथमिक सुविधाओं की भी विस्तृत व्यवस्था की गई है.

आयोजकों का दावा है कि यह आयोजन न केवल कोलकाता बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा साबित होगा और गीता के संदेश को अधिक व्यापक स्तर तक फैलाने का माध्यम बनेगा.

calender
07 December 2025, 09:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag