इंदौर में 17 साल की लड़की ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाई ऐसी पेंटिंग कि देखकर सभी हुए हैरान
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सुसाइड का मामला सामने आया है. 17 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस दौरान उसने सुराग में 2 पेंटिंग छोड़ा है, जिसने पुलिस और परिवार सभी का ध्यान खींचा है.

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है. शुक्रवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र की मुसाखेड़ी स्थित चौधरी पार्क कॉलोनी में 17 साल की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. यह मामला पूरे शहर को डरा कर रख दिया है. मरने से पहले छात्रा ने एक ऐसी पेंटिंग बनाई, जिसे देख परिवारवालें रोने लगे.
क्या है पूरा मामला ?
आत्महत्या करने वाली इस छात्रा का नाम राधिका दुबे है. राधिका 11वीं की छात्रा थी. शुक्रवार को उसके परिवारवालें काम पर गए थे. राधिका घर में अकेली थी. घर के दरवाजे और कमरा दोनों भीतर से बंद थे. राधिका के परिवारवालें जैसे ही काम से लौटे, तो कमरे में राधिका की लाश लटकी हुई थी. राधिका ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी.
परिवारवालों ने राधिका की यह हालत देख तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म किया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच सुसाइड नोट ढूंढने की कोशिश की, हालांकि सुसाइड नोट की जगह उन्हें एक पेंटिंग मिली.
पेंटिंग ने दिया खौफनाक इशारा
राधिका के कमरें में दो पेंटिंग मिली. पहली पेंटिंग एक लकड़ी की थी, जो जाते हुए बाय-बाय यानी अलविदा का इशारा कर रही थी. वहीं दूसरी पेंटिंग में एक शांत पहाड़ी का नजारा था. दोनों पेंटिगों को देखने के बाद पुलिस तुरंत छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस का कहना है कि राधिका कला में डूबी रहती थी और एकदम शांत स्वभाव की बच्ची थी. लेकिन उसका व्यवहार कुछ दिनों से अजीब था, लेकिन घरवालों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.
मोबाइल, नोटबुक और दोनों पेंटिंग्स हुआ जब्त
बता दें, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और राधिका का मोबाइल, नोटबुक और दोनों पेंटिंग्स जब्त कर लिया है. उसके दोस्तों शिक्षकों और परिवार से पुलिस की पूछताछ जारी है, जल्द ही कोई सुराग मिलने की अनुमान लगाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि डिजिटल फुटप्रिंट, सोशल मीडिया चैट और हाल की गतिविधियों को खंगाला जा रहा है. पढ़ाई, प्रेशर या कोई और अदृश्य वजह हो सकती है.


