कांतारा फिल्म का रणवीर सिंह ने उड़ाया था मजाक! विवाद बढ़ने के बाद अब मांगी माफी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2025 के इवेंट में ' कंतारा: चैप्टर 1' मजाक बनाते हुए ऋषभ शेट्टी का नकल किया था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही. ऐसे में एक्टर ने फैंस से अब माफी मांग ली है.

Sonee Srivastav

गोवा में हुए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2025 के समापन समारोह के दौरान बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगें. बढ़ते विवाद को देख अब रणवीर सिंह ने सभी फैंस से मांग ली है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए सभी से माफी मांगी और सफाई दी है. 

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए रणवीर सिंह ने  ' कंतारा: चैप्टर 1' के महत्वपूर्ण किरदार ऋषभ शेट्टी की नकल की. उन्होंने स्टेज पर नकल करते गए कहा कि शेट्टी की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी थी. खासकर तब जब उनके 'फीमेल घोस्ट' आ जाती है. ये शब्द बोलने के बाद रणवीर शेट्टी की नकल करते है, जो कि फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया. 

रणवीर ने जिस 'फीमेल घोस्ट' की बात कर रहे हैं, फिल्म में उस सीन में ऋषभ के अंदर चामुंडा देवी आती हैं. चामुंडा देवी को रणवीर द्वारा फीमल भूत बोलना लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आया, जिसके कारण उनकी जमकर आलोचना होने लगी.  

रणवीर ने मांगी माफी 

ट्रोलिंग के बाद मंगलवार सुबह रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि वे हमेशा अपने देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने सभी से दिल से मांगी. 

उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनका इरादा फिल्म में ऋषभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाइलाइट करना था. उन्होंने बताया कि हर एक्टर को पता है उस सीन को जैसे शेट्टी ने किया, उसे करने में कितना समय लगेगा, इस लिए वह उनकी तारीफ कर रहे थे. 

चर्चा का विषय बना रणवीर का पोस्ट 

सोशल मीडिया पर लोग उनके माफी स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर तेजी से वायरल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इस माफी को स्वीकार कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स अभी भी आलोचना कर रहे. हालांकि ऋषभ शेट्टी ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag