score Card

'शादी को मजाक बना दिया है...', फेरे लेने के महज 20 मिनट बाद दुल्हन ने तोड़ी शादी

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 25 नवंबर को एक शादी का माहौल ऐसा था कि मानो पूरा इलाका खुशी में डूब गया हो. दूल्हा-दुल्हन ने फूलों से सजे मंडप में एक-दूसरे का हाथ थामा और सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो गए. शादी की रौनक देखते ही बनती थी . ढोल-नगाड़ों की धूम, मेहमानों की चहल-पहल और रंग-बिरंगे लहंगों-शेरवानियों का जलवा. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देख हर कोई दंग रह गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन ने शादी के महज 20 मिनट बाद अपने ससुराल में रहने से इनकार कर दिया. दुल्हन ने अपने ससुराल वालों के ‘असौहार्दपूर्ण व्यवहार’ का आरोप लगाते हुए अपने माता-पिता को बुलाने की मांग की. इस घटना के बाद, परिवार और पंचायत की मध्यस्थता में ही विवाह को समाप्त कर दिया गया.

शादी के बाद पहले ही दिन दुल्हन की नाराजगी के चलते यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. कई लोगों ने इस फैसले को सही ठहराया, जबकि कुछ ने इसे मजाक और गैर-जिम्मेदाराना बताया.

शादी और ‘दुल्हा चेहरा दिखाई’ का उत्सव

मामला 25 नवंबर का है, जब शादी समारोह भव्य रूप से जिले के एक विवाह हॉल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में जयमाला, द्वार पूजा सहित अन्य पारंपरिक रिवाज पूरे किए गए. अगले दिन, 26 नवंबर को ‘दुल्हा चेहरा दिखाई’ की रस्म के दौरान दुल्हन अपने ससुराल पहुंची. जैसे ही वह समारोह स्थल पर पहुंची, उसने अचानक एक रिवाज बीच में रोक दिया और अपने माता-पिता को तुरंत बुलाने की मांग की. दुल्हन का कहना था कि वह अपने ससुराल वालों के व्यवहार से खुश नहीं है और वहां नहीं रहना चाहती.

पति और परिवार की कोशिशें

दुल्हन के पति और ससुराल वालों ने उसे मनाने की कई कोशिशें की, लेकिन वह नहीं मानी. उसके माता-पिता भी जल्दी ही पहुंचे और समझाने का प्रयास किया. बावजूद इसके दुल्हन ने अपने फैसले से पीछे हटने से इनकार कर दिया. स्थानीय पंचायत का गठन किया गया और लगभग पांच घंटे की चर्चा के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी को समाप्त करने का निर्णय लिया. इस दौरान विवाह में हुए उपहार और सामग्री भी वापस कर दी गई और दुल्हन अपने परिवार के साथ चली गई.

पुलिस ने मामला दर्ज क्यो नहीं किया?

भालुअनी थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय ने कहा कि यह घटना पुलिस तक रिपोर्ट की गई थी, लेकिन इसे आगे बढ़ाया नहीं गया. दोनों पक्षों ने पंचायत में आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया.

सोशल मीडिया पर बहस

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई. एक यूजर ने लिखा कि यह बेहतर है कि शादी के तुरंत बाद ही अलग हो गए बजाय कुछ सालों तक ‘एडजस्टमेंट’ करके जिंदगी खराब करने के. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- दुल्हन और उसके परिवार को भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए. लोग शादी को मजाक और बचने का रास्ता बना देते हैं.

calender
02 December 2025, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag