score Card

'मैं वर्काहोलिक हूं...', दीपिका के 8 घंटे शिफ्ट विवाद के बीच माधुरी दीक्षित ने शेयर किया अपना नजरिया

बॉलीवुड में काम के घंटों को लेकर चल रही बहस में अब माधुरी दीक्षित ने भी अपनी राय रख दी है. उन्होंने खुद को 'वर्कहोलिक' बताया और कहा कि औरतें अपना वर्क शेड्यूल खुद चुनें, ये उनका हक है. दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर हो रही आलोचना का डटकर मुकाबला कर रही हैं. अब माधुरी का साथ मिलने से ये डिबेट और भी मजेदार हो गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: दीपिका पादुकोण के 'Spirit' और 'Kalki 2898 AD' सीक्वल पर काम के घंटों को लेकर अलगाव के बाद चल रही चर्चाओं के बीच, माधुरी दीक्षित ने अपने वर्क शिफ्ट पर विचार साझा किए हैं. माधुरी ने हाल ही में अपने आने वाले सीरीज 'Mrs Deshpande' की शूटिंग के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि वह खुद एक 'वर्काहोलिक' हैं और 12 घंटे तक लगातार काम करती रही हैं.

माधुरी के बयान ऐसे समय में सामने आए हैं जब दीपिका पादुकोण द्वारा 8-घंटे के काम के शिफ्ट की मांग को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में बहस छिड़ी हुई है. माधुरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि काम के घंटे व्यक्तिगत पसंद और क्षमता पर निर्भर करते हैं.

माधुरी दीक्षित का नजरिया

मीडिया से बातचीत में माधुरी दीक्षित ने कहा कि असल बात यह है कि जब हमने 'Mrs Deshpande' की शूटिंग की, तो हम हर दिन 12 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे थे, कभी-कभी उससे भी अधिक तो मेरे लिए यह अलग हो सकता है. मैं वर्काहोलिक हूं. लेकिन अगर कोई महिला यह कह सकती है कि ‘मैं इतने घंटे काम करना चाहती हूं,’ तो यह उसका हक है, उसका जीवन है और वह इसे जिस तरह चाहती है करना चाहती है, वह उसका निर्णय है.  माधुरी ने स्पष्ट किया कि काम के घंटे व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और क्षमताओं के अनुसार तय होने चाहिए.

दीपिका पादुकोण का 8-घंटे का स्टैंड

दीपिका पादुकोण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महिला होने के नाते अगर इसे दबाव डालने या किसी तरह की शिकायत समझा जाता है, तो ऐसा हो. कई पुरुष कलाकार भी 8 घंटे की शिफ्ट का पालन करते हैं और उन्हें नकारात्मक टिप्पणी का सामना नहीं करना पड़ता. फिल्म इंडस्ट्री को ‘उद्योग’ कहा जाता है, लेकिन यह कई मामलों में अभी भी काफी अव्यवस्थित है.

'Mrs Deshpande' की कहानी

माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज निर्देशक नागेश कुकुनूर के साथ उनकी ताजा सहयोग है. यह फ्रेंच थ्रिलर 'La Mante' का आधिकारिक रीमेक है. कहानी एक सीरियल किलर की है, जो एक नकली हत्यारे को पकड़ने में मदद करने के लिए राजी होता है, लेकिन केवल तभी अगर वह अपने पराये बेटे के साथ काम करे. इस सीरीज में माता-पुत्र के बीच भावनात्मक और तनावपूर्ण रिश्ते को दर्शाया गया है. 'Mrs Deshpande' 19 दिसंबर को JioHotstar पर रिलीज होगी.

calender
02 December 2025, 12:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag