ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी, सोना भी हुआ महंगा, जानें 2 दिसंबर को क्या हैं ताजा रेट
सोना-चांदी की कीमतों में इस समय जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. चांदी की कीमत तो अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए, इतिहास रच दिया है. जानिए 2 दिसंबर को देशभर में सोने-चांदी के ताजा रेट क्या है

नई दिल्ली: सोना-चांदी की कीमतों में इस समय जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. खासकर चांदी ने तो इतिहास ही रच दिया है और अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया ऑल-टाइम हाई बना लिया है. वहीं सोना भी 1.28 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है. आइए जानते हैं आज 2 दिसंबर को देशभर में सोने-चांदी के ताजा रेट क्या है.
स्थानीय बाजारों में चांदी ने मचाई धूम
चांदी की कीमतों में इतना बड़ा उछाल पहले कम ही देखने को मिला है. कई शहरों में चांदी का दाम भारी तेजी के साथ बढ़ रहा है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में आज चांदी का भाव लगभग 1,88,000 रुपये प्रति किलो चल रहा है. वहीं हैदराबाद और केरल में यह कीमत और ऊपर जाकर करीब 1,96,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. चांदी की उपलब्धता में कमी की वजह से विभिन्न बाजारों में इसके दामों में अंतर देखने को मिल रहा है.
सोने की कीमतों में भी दिखी उछाल
सोने की कीमतों में भी अच्छी उछाल है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव आज करीब 1,28,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव लगभग 1,17,981 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. यह लगातार दूसरे दिन है जब गोल्ड की कीमतें तेजी के साथ ऊपर बढ़ी हैं.
2 दिसंबर को MCX पर सोने-चांदी की स्थिति
- सुबह 10 बजे के आस-पास MCX पर भाव कुछ इस प्रकार रहे.
- सोना (10 ग्राम): 1,27,427 रुपये
- दिन का लो: 1,27,350 रुपये
- दिन का हाई: 1,27,593 रुपये
- चांदी (1 किलो): 1,74,701 रुपये
थोड़ी गिरावट के बाद
- दिन का लो: 1,74,250 रुपये
- दिन का हाई: 1,76,198 रुपये
सोने की तुलना में चांदी में ज्यादा उछाल
पिछले 24 घंटे में चांदी की कीमत असाधारण रूप से बढ़ी है. चांदी में 10,821 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. पहले चांदी का भाव 1,64,359 रुपये प्रति किलो था, जो बढ़कर 1,75,180 रुपये प्रति किलो हो गया.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड के दाम में 2,209 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी बढ़कर 1,17,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है. 18 कैरेट सोने का रेट 94,943 रुपये से बढ़कर 96,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखी तेजी
वैश्विक बाजारों में भी सोना-चांदी तेजी में हैं. सोना करीब 0.62% बढ़कर 4,281 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी लगभग 0.75% की तेजी के साथ 57.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. दोनों धातुएं अपने-अपने सर्वोच्च स्तर पर बनी हुई हैं.


