score Card

मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान 32 वर्षीय 'गोविंदा' की मौत, 30 लोग घायल, BMC ने लिया बड़ा फैसला

मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान 32 वर्षीय जगमोहन शिवकिरण चौधरी की मौत हो गई. जगमोहन का संबंध बाल गोविंद पाठक से था और वे हर साल इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाते थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान एक दुखद हादसे ने जश्न के माहौल को मातम में बदल दिया. मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर इलाके में शनिवार को 32 वर्षीय जगमोहन शिवकिरण चौधरी रस्सी बांधते समय संतुलन खो बैठे और ऊंचाई से गिर गए. घटना के तुरंत बाद उन्हें शताब्दी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जगमोहन का संबंध बाल गोविंद पाठक से था और वे हर साल इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाते थे. उनकी असमय मौत से इलाके और उत्सव में शोक का माहौल फैल गया.

दही हांडी में कई घायल

बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार दोपहर 3 बजे तक दही हांडी से जुड़े हादसों में 30 लोग घायल हुए हैं. मुंबई के अलग-अलग अस्पतालों में इन घायलों को भर्ती कराया गया है. 

कूपर अस्पताल: 18 घायल पहुंचे, जिनमें से 12 को भर्ती किया गया, जबकि 6 को छुट्टी दे दी गई.

केईएम अस्पताल: 6 घायल लाए गए, जिनमें 3 भर्ती और 3 डिस्चार्ज किए गए.

नायर अस्पताल: 6 घायल पहुंचे, इनमें से 1 को भर्ती किया गया और 5 को छुट्टी मिल गई.

बीएमसी का बड़ा फैसला

हर साल दही हांडी उत्सव में गोविंदाओं के घायल होने की खबरें आती हैं. इस बार इसे ध्यान में रखते हुए बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने सभी नगर निगम अस्पतालों को आदेश दिया है कि घायल गोविंदाओं का मुफ्त इलाज किया जाए.

प्रमुख दही हांडी स्थलों पर मेडिकल टीमों की तैनाती 

साथ ही, बीएमसी ने निर्देश दिया है कि हर तीन घंटे में अस्पतालों को घायलों की रिपोर्ट इमरजेंसी कंट्रोल रूम में भेजनी होगी, ताकि हालात पर लगातार नजर रखी जा सके. इसके अलावा, प्रमुख दही हांडी स्थलों पर मेडिकल टीमों की तैनाती की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके.

इस घटना ने जहां सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं प्रशासन की सक्रियता से घायलों को राहत देने के प्रयास जारी हैं.

calender
16 August 2025, 05:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag