आप सर्वे में नहीं, सीधा सरकार में आती हैः भगवंत मान

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि कितने सीटें आ रही हैं? मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि हम सर्वे में नहीं आते, हम सीधे सरकार में आते हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि कितने सीटें आ रही हैं? मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि हम सर्वे में नहीं आते, हम सीधे सरकार में आते हैं।

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में भी सरकार में आ गए और दिल्ली में भी सरकार में आ गए और अब गुजरात में भी आप की सरकार आने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि पंजाब से भाजपा को कैसे दूर किया। मैं उन्हें बताया कि झाड़ू का काम कीचड़ साफ़ करना, हमने दिल्ली और पंजाब से कीचड़ साफ़ कर दिया। इसके बाद फिर कमल उगेगा ही नहीं।

भगवंत मान ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी बच्चों की पढ़ाई खा गई, बुजुर्गों की दवाई, युवाओं की जवानी खा गई। इन्होंने कुछ भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि आपको 27 साल बाद विकल्प मिला है। पेड़ भी हर साल पत्ते बदल लेते हैं। अब गुजरात की हरियाली के लिए नए पत्ते (आप) लेकर आओ। मान ने कहा कि गुजरात के लोगों ने किसी विकल्प की कमी के कारण भाजपा को 27 साल से अधिक का समय दिया, लेकिन अब राज्य में बदलाव की हवा चल रही है। अच्‍छे दिन का इंतजार कर रहे गुजरात में आप की सरकार बनने पर सच्‍चे दिन आएंगे।

बीजेपी पर तंज कसते हुए भगवंत मान ने कहा कि पिछले 27 सालों में गुजरात विकास पक्ष से पिछड़ा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2.50 लाख करोड़ रुपये के बजट वाले राज्य पर 3.50 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। भगवंत मान ने कहा कि गुजरात के लोग सोए हुए भी टैक्स भर रहे हैं, जबकि भाजपा के दोस्त इस पैसे को लूट रहे हैं।

calender
06 November 2022, 08:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो