अहमदाबाद: इमरान खेड़ावाला का टिकट काटकर शाहनवाज को दिया, कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ भरत सिंह की तस्वीरें जलाई

जमालपुर सीट से टिकट के मुद्दे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। जमालपुर-खाड़िया सीट से उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के नेताओं ने राजीव गांधी भवन पर कब्जा कर लिया। यहां भरत सिंह सोलंकी की तोड़फोड़ और तस्वीरें जलाईं। इतना ही नहीं, वहां लगे प्रदेश अध्यक्ष के कुछ बैनरों को फाड़ दिया गया और कुछ पर काली स्याही लगा दी गई।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जमालपुर सीट से टिकट के मुद्दे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। जमालपुर-खाड़िया सीट से उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के नेताओं ने राजीव गांधी भवन पर कब्जा कर लिया। यहां भरत सिंह सोलंकी की तोड़फोड़ और तस्वीरें जलाईं। इतना ही नहीं, वहां लगे प्रदेश अध्यक्ष के कुछ बैनरों को फाड़ दिया गया और कुछ पर काली स्याही लगा दी गई।

एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर इस्तीफा दिया। एक घंटे बाद, इन दो समूहों के एक समूह ने पालडी में कांग्रेस मुख्यालय राजीव गांधी भवन पर धावा बोल दिया। सीढ़ियों की दीवारों पर भरत सिंह सोलंकी के खिलाफ लिखा हुआ था। इसके बाद वह अंदर गए और नारेबाजी की। विभिन्न बैनरों के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पहले प्रदर्शन किया था। बाद में जमकर विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यालय के अंदर विरोध करते हुए लिखा गया और तरह-तरह की नेमप्लेटें तोड़ दी गईं। बाद में भरत सिंह सोलंकी की तस्वीरों को सामूहिक रूप से जलाया गया।

जमालपुर सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक इमरान खेड़ावाला को टिकट दिया है। एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के नेता इमरान खेड़ावाला को टिकट नहीं देने का विरोध कर रहे थे. सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया गया। 2 दिन पहले कांग्रेस कार्यालय पर नारेबाजी भी की गई थी। तमाम कोशिशों के बावजूद नाराज युवा नेताओं ने शाहनवाज को टिकट नहीं देकर और इमरान खेड़ावाला को टिकट देकर इस्तीफा दे दिया है. आज भी कई युवा नेता इस्तीफा देंगे।

युवा नेता मांग कर रहे हैं कि बोटाड सीट पर घोषित उम्मीदवार को हटाकर गलती को सुधारा गया है क्योंकि मनहर पटेल खफा थे और मनहर पटेल को जनादेश देकर उसी गलती को सुधारा जाए और इमरान खेड़ावाला को हटाकर शाहनवाज को जनादेश दिया जाए। शाहनवाज को टिकट नहीं मिला तो कांग्रेस विपक्ष में प्रचार कर इमरान खेड़ावाला को हराने की कोशिश करेगी।

NSUI और Youth Congress leaders शाहनवाज शेख को टिकट दिलाने की कोशिश कर रहे थे। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के नेताओं ने 2 दिन पहले एक निजी हॉल में इकट्ठा होकर अपनी ताकत दिखाई, लेकिन शाहनवाज शेख को जमालपुर सीट से टिकट नहीं मिलने से एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के 10 से अधिक नेताओं ने देर रात इस्तीफा दे दिया।

Topics

calender
14 November 2022, 06:10 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो