score Card

आतिशी पर अल्का लांबा का प्रहार, अस्थाई सीएम ने दिल्ली के लिए नहीं लड़ी कोई लड़ाई, कालका जी सीट अब कौन हथियाएगा?

कांग्रेस प्रत्याशी अल्का लांबा ने आतिशी पर तीखा प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महिला नेता होते हुए भी उन्होंने दिल्ली के लिए कोई लड़ाई नहीं लड़ी. साथ ही कहा कि मेरा मुकाबला दिल्ली की अस्थाई सीएम आतिशी से है, जिनकी तस्वीर पूरे चुनाव प्रचार में कहीं नहीं है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो चुका है. इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी अल्का लांबा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा, मेरा मुकाबला दिल्ली की अस्थाई सीएम आतिशी से है, जिनकी तस्वीर पूरे चुनाव प्रचार में कहीं नहीं है. महिला नेता होते हुए भी उन्होंने दिल्ली के लिए कोई लड़ाई नहीं लड़ी. लांबा ने कहा कि दिल्ली की हवा जहरीली है और यमुना का पानी भी प्रदूषित है, जो हमारे मुद्दे हैं.

कैसे हुई बीजेपी की सीट कम?

बीजेपी की बी टीम होने के आरोप पर अल्का ने कहा, "हमें बी टीम कहा जा रहा है, लेकिन राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पदयात्रा कर बीजेपी की सीटें कम की थीं. हम दिल्ली में बीजेपी के कारण हार गए थे, इसलिए हरियाणा में गठबंधन नहीं किया."

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी अल्का लांबा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "अगर भागवत कहते हैं कि आजादी राम मंदिर बनने के दिन मिली, तो यह 1947 से पहले शहीदों की संघर्षों का अपमान है."

आतिशी ने दाखिल किया नामांकन 

दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. वह कालका जी विधानसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रही हैं, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अल्का लांबा से है. नामांकन दाखिल करने के बाद आतिशी ने कहा, "मुझे पिछले पांच सालों में कालकाजी के लोगों से जो प्यार मिला है, उसी तरह मुझे आशीर्वाद मिलेगा और मैं चुनाव जीतूंगी."

calender
14 January 2025, 04:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag