अमेठी: ED ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर कसा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

अमेठी में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त किया है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

अमेठी में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने पूर्व कैबीनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। बता दें कि ईडी के अधिकारियों ने गायत्री प्रजापति की लखनऊ और अमेठी में करोड़ों की जमीन को कुर्क किया है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मोहनलालगंज में चार बीघा जमीन जब्त की गई है। इस जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। वहीं अमेठी में प्रजापति के कब्जे वाले पांच भूखंडों को जब्त गया है। दोनों जिलों में ईडी के अधिकारी और तहसील प्रशासन एक साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे है।

जेल में बंद है पूर्व मंत्री

गौरतलब है कि अखिलेश सरकार में खनन मंत्री और परिवहन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति इन दिनों लखनऊ जिला कारागार में बंद में हैं। वह गैंगरेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा कांट रहे है। वहीं सरकार के निर्देश पर ही ईडी जेल में बंद पूर्व मंत्री की संपत्तियों की जांच कर रही है।

 

खबरें और भी हैं...

कोरोना से बड़ी राहत! कोरोना मुक्त हुआ लखनऊ, एक्टिव केस शून्य 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag