Bihar by-election result: कुढ़नी में जीता BJP उम्मीदवार, JDU के मनोज कुशवाहा हारे
बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। कुढ़नी सीट पर भारतीय जनता पार्टी और जदयू के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। शुरुआती रुझानों की माने तो भाजपा बढ़त बनाए हुए थी। जबकि पांचवे राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू ने भी रफ्तार पकड़ ली है।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडीडेट ने जीत हासिल की है। बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 3632 वोटों से मात दी है।
दरअसल, गुरूवार सुबह से ही बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव पर मतगणना जारी थी लेकिन अब यहां बीजेपी की जीत का डंका बज चुका है। कुढ़नी उपचुनाव में जेडीयू महागठबंधन और एनडीए जदयू समेत कई अन्य दलों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। वहीं शुरूआती रूझानों में कमल खिलता हुआ साफ दिख रहा था। और अंत में बीजेपी ने कुढ़नी विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराया है।
गौरतलब है कि 10वें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाह 1429 वोट से आगे चल रहे थे जबकि भाजपा के केदार गुप्ता उनके पीछे थे। दोनों उम्मीदवारों के बीच सांप-सीढ़ी का खेल देखने को भी मिला। कभी केदार गुप्ता आगे तो कभी मनोज कुशवाह आगे निकल जाते। वहीं अब कुढ़नी विधानसभा का फाइनल परिणाम घोषित हो गया है।
आपको बता दें कि कुल 23 राउंड की वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने जेडीयू उम्मीदवार को पीछे छोड़ दिया। वहीं भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद ने BJP की जीत को लेकर कहा कि जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार की नकरात्मक सोच को नकार दिया है।


