T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, चीफ सेलेक्टर अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस!
T20 World Cup 2026: 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की चुनाव होनी है. यह चुनाव बीसीसीआई मुख्यालय में होगा, जहां चीफ सेलेक्टर और टी20 कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा करेंगे.

T20 World Cup 2026: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 20 दिसंबर 2025 को टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगा. यह ऐलान मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में होगा. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा करेंगे.
ऐलान की तारीख और जगह
बीसीसीआई की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमिटी की बैठक 20 दिसंबर को मुंबई में होगी. बैठक के बाद दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और फरवरी 2026 में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक ही टीम चुनी जाएगी.
बता दें, यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होगा, जहां भारत अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा.
तैयारी का आखिरी पड़ाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 21 जनवरी 2026 से शुरू होगी. यह भारत की वर्ल्ड कप तैयारी का अंतिम चरण होगा. टीम इंडिया मौजूदा चैंपियन है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब डिफेंड करने उतरेगी. अभी तक कोई भी टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब लगातार नहीं जीत पाई है. भारत के पास यह इतिहास रचने का मौका है.
शुभमन गिल हो सकते हैं बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ज्यादातर खिलाड़ी तय हैं, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी चर्चा चल रही है. शुभमन गिल को एशिया कप में उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन टी20 में उनकी फॉर्म अच्छी नहीं रही, जिसके कारण उनकी जगह संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में आए और फिर गिल बाहर हो गए.
सेलेक्टर्स को ओपनिंग, मिडिल ऑर्डर और स्पिन ऑप्शंस पर फैसला लेना होगा. सूर्यकुमार यादव कप्तान बने रहेंगे. टीम में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम शामिल होने की उम्मीद है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन से नए चेहरे जगह बनाएंगे.


