score Card

बिहार उपचुनाव: दो बाहुबली पत्नी होगीं आमने-सामने, भाजपा नें किया उम्मीदवार का एलान

बिहार में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। दरअसल, प्रदेश के दो विधानसभा सीट मोकामा और गोपालगंंज पर विधायक का निर्वाचन किया जाना है। जिसके लिए चुनाय आयोग के द्वारा तारीख की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि 3 नवंबर और परिणाम 6 नवंबर को तय किया है।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

मोकामा: बिहार में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। दरअसल, प्रदेश के दो विधानसभा सीट मोकामा और गोपालगंंज पर विधायक का निर्वाचन किया जाना है। जिसके लिए चुनाय आयोग के द्वारा तारीख की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि 3 नवंबर और परिणाम 6 नवंबर को तय किया है। दोनों सीटों में से मोकामा विधानसभा सीट की चर्चा ज्यादा की जा रही है क्योंकि यह सीट अबतक बाहुबली विधायक अनंत सिंह के कब्जे में रहा है। मौजूदा समय में अनंत सिंह जेल में बंद हैं ऐसे में उनकी पत्नी नीलम देवी के चुनाव लड़ने की आशंका है। ऐसा तय माना जा रहा है कि नीलम देवी को राजद अपने चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतार सकती है और न मिलने की स्थिति में वह निर्दलिय चुनाव में आ सकतीं है।

वहीं बात करे विपक्ष की तो भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार लगभग तय कर दिया है और बताया जा रहा है कि बाहुबली नेता नलिन रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी उम्मीदवार बन सकती है। ऐसे में यह मुकाबला दो बाहुबली पत्नियों के बीच होगा।

इससे पहले भी दोनों चेहरा आ चुकी है आमने- आमने

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हैं जब दोनों बाहुबली नेता मोकामा विधानसभा को जीतने के लिए ताल ठोक चुकें हैं। इससे पहले 2005 के चुनाव में दोनों चुनावी मैदान में उतर चुकें हैं। हालांकि परिणाम अनंत सिंह के पक्ष में रहा, लेकिन ललन सिंह का हारने का अंतर काफी कम रहा था और वह दूसरे स्थान पर रहे। ऐसे में इस बार मुकाबला कांटे का बताया जा रहा है, और प्रचारों का सिलसिला शुरू हो चुका है।

calender
10 October 2022, 07:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag