score Card

'नीतीश जी, आपको किस बात का डर है?' दरभंगा के आंबेकर विश्वविद्यालय में अराजकता के बीच राहुल गांधी ने छात्रों को किया संबोधित

दरभंगा में राहुल गांधी के छात्रों से मिलने पर हंगामा हो गया, पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने जोरदार बात कही और नीतीश सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा किया. कांग्रेस ने चुनाव से पहले बड़ा प्लान बनाया है, जिससे बिहार के युवाओं और छात्रों को सीधे जोड़ा जाएगा. ये कहानी पढ़िए, जानिए क्या है पूरा सच और कांग्रेस का असली मकसद!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bihar Politics: दरभंगा के आंबेडकर विश्वविद्यालय में जब राहुल गांधी छात्रों से मिलने पहुंचे तो पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की. बावजूद इसके, राहुल मंच पर जाकर छात्रों को संबोधित करने में कामयाब रहे. इस दौरान वहां भारी हंगामा हो गया. ये घटना कांग्रेस के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोट बैंक मजबूत करने के अभियान की झलक है.

कांग्रेस का बड़ा प्लान: ‘शिक्षा न्याय संवाद’ से युवाओं को जोड़ना

कांग्रेस इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले खास तैयारी कर रही है. पार्टी का मकसद है कि वह युवाओं और खासकर दलित-पिछड़े वर्ग के वोटरों से सीधे जुड़ सके. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने दरभंगा में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ नाम का कार्यक्रम शुरू किया है. कांग्रेस का दावा है कि इस कार्यक्रम से अब छात्रों को समय पर डिग्री मिलेगी और नौकरी भी पक्की होगी.

राहुल ने नीतीश सरकार पर कसा तंज, पूछा- “किस बात का डर है?”

राहुल गांधी ने पुलिस की रोक-टोक पर सवाल उठाए और सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नीतीश जी, आपको किस बात का डर है? बिहार की सरकार दलित और पिछड़े छात्रों से बात करने से क्यों डरती है?” राहुल ने सरकार को शिक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दे छुपाने का भी आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे.

कन्हैया कुमार ने बताया ‘न्याय संवाद’ का मकसद

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि ‘न्याय संवाद’ केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें नौकरियों, समाज के विभिन्न वर्गों की समस्याओं पर भी बात होगी. ये संवाद पार्टी को अगले चुनाव के लिए ‘न्याय पत्र’ तैयार करने में मदद करेगा.

बिहार में बढ़ता राजनीतिक तनाव, BPSC परीक्षा परिणामों को लेकर प्रदर्शन

दरअसल, बिहार में पहले से ही राजनीतिक और सामाजिक माहौल गर्म है. 7 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर BPSC परीक्षा के परिणामों को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था, जो तनाव को और बढ़ा गया.

कांग्रेस का चुनावी मोर्चा पूरी ताकत के साथ

कांग्रेस 15 मई से पूरे बिहार में ‘न्याय संवाद’ शुरू कर रही है. राहुल गांधी और पार्टी के नेता युवाओं और आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे और उन्हें चुनाव तक जोड़े रखेंगे. बिहार चुनाव में ये कदम कांग्रेस के लिए बड़ा सहारा साबित हो सकता है.

calender
15 May 2025, 02:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag