score Card

कुमारी सैलजा को BJP ने दे दिया ऑफर, बीच चुनाव खेला करने को तैयार मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को लेकर सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर दे दिया है. पूर्व सीएम मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम में कहा कि बहन कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है. हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को लेकर सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर दे दिया है. पूर्व सीएम मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम में कहा कि बहन कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है. हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पार्टी की दलित नेता कुमारी शैलजा का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि शैलजा को गालियां तक दी गई हैं और अब वे घर बैठी हैं. सीएम खट्टर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा, कि इस अपमान के बावजूद उन्हें कोई शर्म नहीं आई है. आज एक बड़ा वर्ग सोच रहा है कि क्या करें. हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए.

विधानसभा चुनाव के बीच खट्टर का बयान

विधानसभा चुनाव के बीच खट्टर के इस बयान ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर तब जब कुमारी शैलजा पिछले हफ्ते से पार्टी के प्रचार में शामिल भी नहीं हो रहीं हैं. हालांकि वे अपने घर पर ही लोगों से मिल रही हैं, लेकिन क्षेत्र में सक्रिय नहीं दिख रही हैं. दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी शैलजा को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं. 13 सितंबर को कुमारी शैलजा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद से वह न तो हरियाणा के चुनाव प्रचार में भाग ले रही हैं और न ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं.

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वह अपनी दलित नेता कुमारी शैलजा का सम्मान नहीं कर पा रही, तो प्रदेश के बाकी दलितों का क्या करेगी. शैलजा की नाराजगी ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में हलचल मचा दी है. 

calender
21 September 2024, 01:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag