सीएम नायब सैनी के दफ्तर को उड़ाने की साजिश? बम की सूचना से मचा हड़कंप

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी के कार्यालय में बम होने की धमकी भरा फोन आने के बाद चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. गहन तलाशी जारी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यालय में बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. यह घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 3:15 बजे सामने आई जब सचिवालय भवन में बम होने की सूचना मिली. खबर मिलते ही सचिवालय परिसर को तुरंत खाली कराया गया और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.

मुख्यमंत्री निवास की गहन तलाशी

घटनास्थल पर हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और हरियाणा अपराध जांच विभाग (CID) की टीमें तुरंत तैनात कर दी गईं. साथ ही, बम निरोधक दस्ते और श्वान (डॉग) स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया, जो पूरे सचिवालय और मुख्यमंत्री निवास की गहन तलाशी ले रहे हैं. संभावित खतरे को देखते हुए एक एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम भी कार्यालय परिसर में मौजूद है.

इसी दिन दिल्ली में भी एक गंभीर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया. भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव को एक ई-मेल मिला, जिसमें उद्योग भवन परिसर को उड़ाने की धमकी दी गई थी. ई-मेल में कहा गया कि इमारत के अंदर आत्मघाती आईईडी विस्फोटक का उपयोग किया जाएगा. धमकी को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उद्योग भवन को खाली करवा दिया और सतर्कता बढ़ा दी गई.

31 मई को पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल

गौरतलब है कि ये घटनाएं उस समय हुई हैं जब सुरक्षा एजेंसियां 31 मई को पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल आयोजित करने जा रही हैं. यह अभ्यास पहले स्थगित किया गया था और इसका उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में किसी भी संभावित खतरे के लिए तैयारियों की जांच करना है.

लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और देशभर में निगरानी और अलर्ट की स्थिति और अधिक मजबूत की जा रही है.

calender
30 May 2025, 07:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag