भारी बारिश के कारण थमी चारधाम यात्रा, प्रशासन का अलर्ट- 'जो जहां है वहीं रहे'

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में गए तीर्थयात्रियों को खराब मौसम के चलते प्रशासन ने रोकने का फैसला लिया है। ऐसा इसलिए किया गया हैं क्योंकि केदारनाथ धाम सहित पूरे रुद्रप्रयाग में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में गए तीर्थयात्रियों को खराब मौसम के चलते प्रशासन ने रोकने का फैसला लिया है। ऐसा इसलिए किया गया हैं क्योंकि केदारनाथ धाम सहित पूरे रुद्रप्रयाग में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है।

बता दें कि आसमान में छाए काले बादल और खराब मौसम की वजह से श्रद्धालुओं को यात्रा के बीच में ही रोका गया है। सोनप्रयाग में 2000 और गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोकने की खबर सामने आई है। दरअसल, केदारनाथ घाटी में तेज बारिश के साथ घना कोहरा छाया हुआ है और इसी वजह से उत्तराखंड प्रशासन ने तत्काल प्रभाव के साथ यात्रा को रोक दिया है।

वहीं जिला मुख्यालय ने लोगों से अपील करते हुए सतर्कता बरतने को कहा है। इसके साथ ही जो जहां और उसे वहीं रुकने की सलाह दी है। चारधाम यात्रा के दौरान बारिश को देखते हुए किसी भी यात्री को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

calender
24 May 2022, 11:42 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो