score Card

Chattisgarh: बीजापुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, 3 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही उनके पास से एक रायफल समेत 3 हथियार बरामद हुए है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही उनके पास से एक रायफल समेत 3 हथियार बरामद हुए है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोमरा गांव के जंगल में शुरू हुई। सुरक्षाबल के जवान जब जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने एक महिला समेत तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस इसको लेकर आगे की कार्रवाई कर रही हैं। वहीं इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबल के जवान जंगल में छिपे हुए और नक्सलियों की तलाश में जुट गए हैं।

calender
26 November 2022, 01:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag