'विश्व पर्यावरण दिवस' के मौके पर गोरखनाथ मंदिर परिसर मे मुख्यमंत्री ने लगाया पौधा

आज विश्व पर्यावरण दिवस है.इस मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर मे पौधारोपण किया. साथ ही उन्होंने 'विश्व पर्यावरण दिवस' की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! और कहा,आइए, आज हम सभी सृष्टि तथा समस्त प्राणियों के हितार्थ पर्यावरण के संरक्षण के प्रति संकल्पित हों। प्रकृति के अनुकूल जीवन शैली अपनाने का प्रण लेकर विश्व-कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें।

Janbhawana Times

गोरखपुर,यूपी।आज विश्व पर्यावरण दिवस है.इस मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर मे पौधारोपण किया. साथ ही उन्होंने 'विश्व पर्यावरण दिवस' की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! और कहा,आइए, आज हम सभी सृष्टि तथा समस्त प्राणियों के हितार्थ पर्यावरण के संरक्षण के प्रति संकल्पित हों। प्रकृति के अनुकूल जीवन शैली अपनाने का प्रण लेकर विश्व-कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें।

आपको जानकारी हो आज योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है,जिसको लेकर उनके सर्मथकों द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.कहा जा रहा है कि इस अवसर पर 51 क्विंटल लड्डू का वितरण भी किया जाएगा. जन्मदिन के मौके पर योगी आदित्यनाथ को बधाईयों का सिलसिला लगातार जारी है.प्रधानमंत्री मोदी से लेकर देश के तमाम मुख्यमंत्रीयों ने बधाई और शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी के उर्जास्वी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई योगी आदित्यनाथ जी। उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया है। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag