मेघालय में तूफान से तबाही

मेघालय के री-भोई जिले में गुरुवार को चक्रवती तुफान आया जिसमें 47 गांवो के 1000 से भी ज्यादा घर प्रभावित हुए। इस भारी नुकसान से कई लोग बेघर भी हो गए। साथ ही वहां लगातार तेज बारिश की स्थिति बनी हुई हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 मेघालय के री-भोई जिले में गुरुवार को चक्रवती तुफान आया जिसमें 47 गांवो के 1000 से भी ज्यादा घर प्रभावित हुए। इस भारी नुकसान से कई लोग बेघर भी हो गए। साथ ही वहां लगातार तेज बारिश की स्थिति बनी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक, मेघालय में पिछले 3 तीनों से जोरदार बारिश के बाद आए तूफान की वजह से राज्य में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा हैं। लेकिन मौसम विभाग ने अभी मेघालय में तेज बारिश होने की चेतावनी दी हैं। इस बीच राहत की खबर ये हैं कि किसी के हताहत होने की सूचना नही है

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भी मेघालय के सीएम कॉनरोड संगमा के संपर्क में हैं और वह लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं।साथ ही पीएम ने राज्य को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया हैं।

calender
15 April 2022, 11:51 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो