दिल्ली सरकार ने नागरिकों से की वर्क फ्रॉम होम करने की अपील

दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली के नागरिकों को घर से काम करने और यदि संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है। शनिवार की सुबह, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 369 पर AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण 3 के तहत कुछ प्रतिबंधों की भी सलाह दी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रिपोर्ट। मुस्कान

दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली के नागरिकों को घर से काम करने और यदि संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है। शनिवार की सुबह, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 369 पर AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण 3 के तहत कुछ प्रतिबंधों की भी सलाह दी है।

सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, लोधी रोड पर AQI ने 369 पर प्रमुख प्रदूषक PM 2.5 दर्ज किया। दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 365 था जबकि IIT दिल्ली में यह 381 था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गुरुग्राम और नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमशः 374 और 388 था।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने सफर के जरिए हेल्थ एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी को भारी परिश्रम कम करना चाहिए। सफर एप ने कहा है कि हृदय रोग से पीड़ित लोगों, बड़े वयस्कों और बच्चों को लंबे समय तक या भारी परिश्रम से बचना चाहिए।

दिल्ली सरकार ने पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में सभी गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि हवा की गुणवत्ता को और खराब होने से रोका जा सके। बता दें कि 0 से 100 तक अच्छा, 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर तक गंभीर माना जाता है।

calender
31 December 2022, 08:45 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो