Delhi: सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा एलजी ने किया अस्वीकार, सिर्फ विभाग हटाए गए, बताई ये वजह

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। इस्तीफे को अस्वीकार करने के साथ ही एलजी ने सिसोदिया और सत्येंद्र जैन से विभागों की जिम्मेदारी ले ली है। उपराज्यपाल कार्यालय ने इसकी जानकारी दी और इस्तीफा अस्वीकर करने की वजह भी बताई है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। इस्तीफे को अस्वीकार करने के साथ ही एलजी ने सिसोदिया और सत्येंद्र जैन से विभागों की जिम्मेदारी ले ली है। उपराज्यपाल कार्यालय ने इसकी जानकारी दी और इस्तीफा अस्वीकर करने की वजह भी बताई है।

उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से इस्तीफा अस्वीकार करने की वजह मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख का नहीं लिखा होना बताया गया है। एलजी कार्यालय के मुताबिक, मनीष सिसोदिया का इस्तीफा बगैर तारीख का है और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा 27 फरवरी को लिखा गया है। 28 फरवरी को ये दोनों इस्तीफे एलजी को भेजे गए थे।

बताया जा रहा है कि सिसोदिया ने यह इस्तीफा जेल से तो टाइप नहीं किया होगा, तो क्या यह इस्तीफा सिसोदिया ने सीबीआई की पूछताछ पर जाने से पहले ही लिख दिया था। यह भी कहा जा रहा है कि अगर सिसोदिया ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था तो फिर सत्येंद्र जैन ने इतनी देर बाद इस्तीफे की घोषणा क्यों की है।

सीएम अरविंद केजरीवाल के नए विभागों की जिम्मेदारी देने के प्रस्ताव को एलजी वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। मंगलवार देर शाम सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से 8 विभाग कैलाश गहलोत को और 10 विभाग राजकुमार आनंद को देने का फैसला किया था और इस संबंध में एलजी को फाइल भेजी थी।

दिल्ली सरकार में मनीष सिसोदिया के पास 18 विभाग थे। सिसोदिया के विभाग दूसरे मंत्री को देने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी को मंत्रियों के नाम की फाइल भेजी थी। एलजी की मंजूरी के बाद मंत्रियों को विभाग देने का फैसला किया गया। दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, पावर ए, गृह, यूडी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और पानी विभाग देने का फैसला किया गया।

वहीं राजकुमार आनंद को मनीष सिसोदिया के 10 विभाग दिए गए। आनंद को शिक्षा, भूमि और भवन, जागरूकता, सेवाएं, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और इंडस्ट्रीज विभाग देने का फैसला किया गया है। हाल ही में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी मामले में गिरफ्तार किया है। वहींए केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले 9 महीने से जेल में हैं। दिल्ली सरकार में सिसोदिया के पास शिक्षा, पीडब्ल्यूडी समेत 18 बड़े विभाग थे।

calender
01 March 2023, 07:13 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो