Delhi: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पांच दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। मनीष सिसोदिया को चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड में रहेंगे। कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया को लेकर बाहर निकल गई है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पांच दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। मनीष सिसोदिया को चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड में रहेंगे। कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया को लेकर बाहर निकल गई है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

मनीष सिसोदिया को सीबीआई रिमांड मिलने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सिसोदिया के रिमांड पर रखने की दलील रखी गई। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कई बार पूछा कि जब आपके बार-बार बुलाने पर भी मनीष सिसोदिया आए तो आपको पांच दिन की रिमाड क्यों चाहिये? इस पर सीबीआई के पास कोई जवाब नहीं था। सीबीआई ने कहा कि रिमांड और रिमांड मिल गई।

गोपाल राय ने कहा कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर से लेकर गांव तक छापेमारी की। इसके बाद भी कुछ नहीं मिला। रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद भी कुछ नहीं मिला तो अब पांच दिन की रिमांड पर भी कुछ नहीं मिलने वाला है।

वहीं सीबीआई द्वारा रिमांड की मांग करने पर मनीष सिसोदिया के वकील ने विरोध किया है। सिसोदिया के वकील ने दलील दी है कि सीबीआई के पास पुख्ता आधार नहीं है। एलजी की मंजूरी से कमीशन को बढ़ाया गया। वकील ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर आरोप को कबूलने का दबाव बनाया गया। जब जांच में सहयोग किया तो गिरफ्तारी क्यों की। बता दें कि मनीष सिसोदिया की ओर से तीन वकील पेश हुए थे।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छा भविष्य देने वाले मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि कई जगह छापेमारी हुई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब दस हजार करोड़ के घाटाले का आरोप लगाया दिया गया है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अडानी मुद्दे से ध्यान हटाने और अपनी नाकामी छुपाने के लिए मोदी सरकार मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

calender
27 February 2023, 05:50 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो