score Card

पहले धर्मांतरण फिर खतना...अमृतसर में हिंदू युवक के साथ हुई धोखाधड़ी, माता-पिता ने मुस्लिम परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

अमृतसर में एक युवक ने आरोप लगाया कि उसे बेंगलुरु भेजकर जबरदस्ती धर्मांतरण और खतना कराया गया. उसने पिता, सौतेली मां और एक मुस्लिम परिवार पर शोषण व सौदेबाजी के आरोप लगाए. पिता ने इनकार किया और कहा कि बेटे को पढ़ाई के लिए भेजा गया था. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमृतसरः अमृतसर से सामने आए एक चौंकाने वाले मामले ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. एक हिंदू परिवार में जन्मे युवक ने आरोप लगाया है कि उसका खतना उसकी अनुमति के बिना कर दिया गया. युवक का कहना है कि न तो उससे सहमति ली गई और न उसके पिता से. अब उसने अपने पिता, सौतेली मां और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने युवक का मेडिकल करवाया है और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

युवक के गंभीर आरोप

शिकायतकर्ता कृष्णा खोसला, जो मिलाप एवेन्यू घन्नुपुर का रहने वाला है, ने दावा किया कि उसके अपने पिता, सौतेली मां और एक मुस्लिम परिवार ने मिलकर उसका जबरन धर्मांतरण करवाया. उसका आरोप है कि उसे पढ़ाई का बहाना बनाकर बेंगलुरु के भटकल में भेज दिया गया, जहां उसे एक मुस्लिम परिवार के पास काम करने के लिए सौंप दिया गया. कृष्णा के मुताबिक उसकी इच्छा के खिलाफ उसे वहां रखा गया और लगातार प्रताड़ित किया गया.

उसने बताया कि उसके पिता राजीव खोसला, जिन्हें साईं रिज्क शाह के नाम से भी जाना जाता है, कई मुस्लिम परिवारों से जुड़े हुए हैं और कुछ समय पहले उन्होंने दूसरी शादी की थी. कृष्णा का दावा है कि सौतेली मां के कहने पर ही उसे जबरन भटकल भेजा गया, जहां उसके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ. उसने आरोप लगाया कि उसके पिता उन लोगों से पैसे भी लेते थे जो उसे प्रताड़ित करते थे.

जबरन धर्मांतरण और खतना का दावा

कृष्णा ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया और उसका खतना भी कर दिया गया. उसके पास इससे जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट भी है जिसमें उसका नाम “हैदर अली” दर्ज है. उसने बताया कि किसी तरह वह अपने दादा यशपाल खोसला से संपर्क कर पाया और उन्हें पूरी घटना बताई. इसके बाद उसके दादा ने इंग्लैंड में रह रही उसकी मां से संपर्क कर उसे उस घर से निकलवाया.

दादा के पास आने के बाद, कृष्णा के पिता ने उसके दादा पर झूठी शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने कृष्णा का अपहरण किया है, जबकि कृष्णा का कहना है कि वह अपनी इच्छा से दादा के साथ रह रहा है. युवक ने पुलिस कमिश्नर, थाना छेहरटा और चाइल्ड केयर यूनिट में शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पिता की सफाई

कृष्णा के पिता राजीव खोसला ने अपनी सफाई में कहा कि उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया था, इसलिए उसे पढ़ाई के लिए भटकल भेजा गया था. पिता का दावा है कि वहां अगर उसके साथ कुछ गलत हुआ है तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी और वे इस मामले में अपने बेटे के साथ हैं. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस जांच जारी

पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है. एएसआई बब्बू मसीह ने बताया कि कृष्णा का मेडिकल टेस्ट करवा लिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे कदम उठाए जाएंगे. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और सभी आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है.

calender
08 November 2025, 08:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag