score Card

अमृतसर को मुख्यमंत्री भगवंत मान की सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लगभग 346.57 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अमृतसर के लोगों को विकास की बड़ी सौगात दी है. शनिवार को उन्होंने लगभग 346.57 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें सड़कों के निर्माण और मरम्मत से लेकर आधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना तक शामिल है.

अमृतसर में 56.36 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों का निर्माण 

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि अमृतसर में 56.36 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों का निर्माण किया गया है, जबकि 287.01 करोड़ रुपये से सड़क नेटवर्क को अपग्रेड किया गया है. इन कार्यों को पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग की मदद से पूरा किया गया है.

भगवंत मान ने बताया कि राज्य सरकार पूरे पंजाब में संपर्क सड़कों को मजबूत बनाने पर काम कर रही है. अभी तक राज्य में 64,878 किलोमीटर की सड़कों की मरम्मत हर छह साल में होती थी, लेकिन अब सरकार ने इन सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ अगले पांच वर्षों के रखरखाव को भी योजना में शामिल कर लिया है. इसे उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय बताया.

शैक्षणिक विकास की दिशा में बड़ा कदम

शहर के शैक्षणिक विकास की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 3.20 करोड़ रुपये की लागत से छह नई लाइब्रेरी बनाई गई हैं. इन आधुनिक पुस्तकालयों में कंप्यूटर, इंटरनेट, उच्च गुणवत्ता वाली किताबें और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सामग्री उपलब्ध कराई गई है.

अमृतसर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की दो पुरानी लाइब्रेरी छेहर्टा और पुरानी डीसी कार्यालय लाइब्रेरी का 32.58 लाख और 31.41 लाख रुपये की लागत से नवीनीकरण किया गया है. वहीं, अमृतसर उत्तर, मध्य, पूर्व और दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक नई लाइब्रेरी बनाई गई है, जिनकी लागत 64 लाख रुपये प्रति लाइब्रेरी है.

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि ये पुस्तकालय छात्रों को बेहतर शिक्षा और प्रतिस्पर्धी माहौल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और उनके उज्ज्वल भविष्य की राह बनाएंगे.

calender
05 July 2025, 08:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag