score Card

गोलियों से सीना किया छलनी...अमृतसर में रेस्टोरेंट मालिक की सरेआम हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

अमृतसर में रेस्टोरेंट मालिक आशु महाजन की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई. सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली और भविष्य में पुलिस को सूचना देने वालों को चेतावनी दी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Amritsar crime news: पंजाब के अमृतसर में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय व्यापारी और रेस्टोरेंट मालिक आशु महाजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के कुछ ही घंटों बाद कुख्यात अपराधी गिरोह लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े लोगों ने इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है.

सोशल मीडिया पर दावा

हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसमें गिरोह के सदस्य हरि बॉक्सर ने लिखा कि अमृतसर में हुई आशु महाजन की हत्या की जिम्मेदारी हम लेते हैं. उसने हमारे साथी नोना हरिके के बारे में पुलिस को सूचना दी थी, इसलिए उसे मौत के घाट उतारा गया. भविष्य में जो भी हमारे भाइयों के बारे में पुलिस को खबर देगा, उसका भी यही अंजाम होगा. स्ट में आगे चेतावनी देते हुए कहा गया कि जिन लोगों को गैंग की तरफ से फोन किए गए हैं, वे समय रहते संपर्क करें, वरना उन्हें भी इसी तरह की सजा भुगतनी होगी.

हत्या की वारदात कैसे हुई?

पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो अज्ञात व्यक्ति आशु महाजन के रेस्टोरेंट में पहुंचे. उन्होंने पानी मांगा और उसके बाद अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की बौछार में आशु को करीब 6 गोलियां लगीं. हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल आशु को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है.

पुलिस की जांच 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. रेस्टोरेंट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं.

पुलिस का यह भी कहना है कि गैंगस्टरों के सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच की जा रही है ताकि उनकी लोकेशन और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. साथ ही, स्थानीय सूत्रों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आशु का गैंग से किस तरह का टकराव हुआ था.

बिश्नोई गैंग की धमकी से बढ़ा डर

लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगियों का नाम पहले भी कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं और धमकियों में आ चुका है. हाल ही में इस गैंग ने पंजाब और हरियाणा के कई कारोबारियों व नेताओं को धमकी दी थी. अब अमृतसर की इस वारदात ने यह साफ कर दिया है कि गैंग अपनी धमकी को अंजाम देने में पीछे नहीं हटता.

calender
01 September 2025, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag