'बैड ऑफ बॉलीवुड' के प्रमोशन पर शाहरुख और रानी मुखर्जी ने लगाया 90 के दशक का तड़का, फैन्स बोले- यादें ताजा हो गईं
शाहरुख खान अपनी नई सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रमोशन में रानी मुखर्जी संग नजर आए, दोनों ने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो से फैंस का दिल जीता. हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में शाहरुख को 'जवान' और रानी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए सम्मान मिला. आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. खास बात यह है कि इस सीरीज का निर्देशन उनके बेटे आर्यन खान ने किया है, जो उनकी पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू भी होगी. इस प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान का साथ रानी मुखर्जी ने दिया, जिसने दर्शकों को पुरानी यादों में लौटा दिया और फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट ने जीता फैंस का दिल
शाहरुख खान ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह रानी मुखर्जी के साथ रोमांस करते और डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों 'तू पहली तू आखिरी' गाने पर थिरकते दिखे, जो आर्यन की डेब्यू सीरीज का ट्रैक है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है, इसके बोल कुमार ने लिखे हैं और संगीत शाश्वत सचदेव ने तैयार किया है.
इस वीडियो में शाहरुख नीले स्वेटर और मैचिंग डेनिम में दिखाई दिए, जबकि रानी मुखर्जी ने ग्रे डेनिम के साथ सफेद क्रॉप्ड शर्ट पहनकर कैज़ुअल अंदाज से सभी को प्रभावित किया. वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा – नेशनल अवॉर्ड… हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई. बधाई हो रानी, आप एक रानी हैं और हमेशा प्यार करता हूं.
नेशनल अवॉर्ड की खुशी भी हुई साझा
हाल ही में घोषित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी दोनों को सम्मानित किया गया. शाहरुख को उनकी फिल्म 'जवान' में दमदार डबल रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया था और इसमें नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति जैसे बड़े सितारे भी शामिल थे. यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई बल्कि आलोचकों की भी पसंद बनी.
वहीं, रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में उनके भावनात्मक और दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. इस जीत के बाद जब शाहरुख और रानी एक साथ नजर आए तो फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था.
आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू
आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता है. इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, आन्या सिंह, विजयंत कोहली, गौतमी कपूर और रजत बेदी जैसे कलाकार नजर आएंगे. इसकी कहानी को मजाकिया, बोल्ड और बिल्कुल फ्रैश बताया जा रहा है. सीरीज़ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
शाहरुख-रानी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री
90 और 2000 के दशक में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. कुछ कुछ होता है, चलिए चलते हैं और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था. अब एक बार फिर दोनों का साथ आना, फैंस के लिए पुरानी यादों को ताजा कर गया.


