ग्रेटर नोएडाः अजनारा ली गार्डन सोसायटी के पास दिखा तेंदुआ, तलाशी अभियान जारी

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की एक निर्माणाधीन आवासीय सोसायटी में मंगलवार की रात को तेंदुआ दिखाई देने के बाद उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियाना बुधवार को भी जारी है। नोएडा वन विभाग की टीम के साथ मेरठ और आगरा से विशेषज्ञं की टीम को बुलाया गया है। वहीं स्थानीय निवासियों ने तेंदुए को बुधवार को सुबह देखने का दावा किया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की एक निर्माणाधीन आवासीय सोसायटी में मंगलवार की रात को तेंदुआ दिखाई देने के बाद उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियाना बुधवार को भी जारी है। नोएडा वन विभाग की टीम के साथ मेरठ और आगरा से विशेषज्ञं की टीम को बुलाया गया है। वहीं स्थानीय निवासियों ने तेंदुए को बुधवार को सुबह देखने का दावा किया।

जनपद गौतम बुद्ध नगर के प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को बिसरख थाना क्षेत्र की निर्माणाधीन अजनारा ली गार्डन सोसायटी में एक तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि मेरठ से वन विभाग की टीम को बुलाया गया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए गौतम बुद्ध नगर के साथ मेरठ और आगरा वन विभाग की टीम तथा नोएडा पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान में लगी हुई है। यह तलाशी अभियान बुधवार को भी जारी है।

ग्रेटर नोएडा पश्चिम (नोएडा एक्सटेंशन) के सेक्टर 16 में अजनारा ली गार्डन सोसायटी में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना से आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल है। डीएफओ ने बताया कि लोगों से कहा गया है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाए, वे घर से निकलते समय सावधानी बरतें।

सोसायटी में लगभग एक सप्ताह पहले 27 दिसंबर को भी तेंदुआ दिखा था। तब मेंटेनेंस विभाग ने निवासियों को इसकी सूचना देते हुए उन्हें बाहर निकलने से बचने की सलाह दी थी। सोसायटी के अधिकारियों ने मंगलवार को परिसरों में तेंदुआ दिखने के बाद निवासियों के लिए संदेश जारी करते हुए उनसे घरों के अंदर ही रहने और सतर्कता बरतने का आग्रह किया था।

calender
04 January 2023, 01:31 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो