Gujarat Assembly Election 2022: राघव चड्ढा का बड़ा आरोप, भाजपा ने आप उम्मीदवार को किया किडनैप

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने भापजा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। आप नेता ने बताया कि भाजपा ने सूरत पूर्व सीट से आप की उम्मीदवार कंचन जरीवाला को किडनैप कर लिया है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने भापजा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। आप नेता ने बताया कि भाजपा ने सूरत पूर्व सीट से आप की उम्मीदवार कंचन जरीवाला को किडनैप कर लिया है।

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने बुधवार को भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगया है। राघव चड्ढा ने बताया कि पहले बीजेपी ने आप उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द करवाने की असफल कोशिश की, फिर उन्हें उम्मीदवारी वापस लेने के लिए मजबूर किया गया और अब उनका अपहरण कर लिया।

आप नेता ने कहा कि आप उम्मीदवार कंचन ज़रीवाला को भाजपा के गुंडों ने किडनैप कर लिया है और मंगलवार सुबह से वे भाजपा की कस्टडी में है। उन्होंने कहा कि भाजपा इतना घबरा गई है कि अब आप उम्मीदवार का अपहरण कर रही है। यह लोकतंत्र की हत्या है।

 

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा कि "सूरत से हमारे प्रत्याशी कंचन ज़रीवाला और उनका परिवार कल से लापता है। पहले बीजेपी ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की, लेकिन उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया। बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था, क्या उसका अपहरण कर लिया गया है?"

 

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी 10वीं लिस्ट में कंचन जरिवाला को पूर्व सूरत से उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान किया जाएगा। जबकि आठ दिसंबर चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।

calender
16 November 2022, 04:18 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो