Gujarat: आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर भाजपा ने अपने नेता को किया निलंबित

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के तालुका पंचायत अध्यक्ष आस्तिक पटेल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के तालुका पंचायत अध्यक्ष आस्तिक पटेल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। भाजपा की सूरत जिला समिति के अध्यक्ष संदीप पटेल के मुताबिक, पार्टी को शिकायत मिली थी कि आस्तिक पटेल ने सरपंच के व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक फोटो और वीडियो क्लिप शेयर की थी।

जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया। पटेल ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय संस्कृति में विश्वास करती है। महिलाओं की गरिमा और गोपनीयता का सम्मान करती है। पार्टी के किसी भी सदस्य से इस तरह की हरकत की उम्मीद नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं की गरिमा को कम करता है। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

दरअसल, पिछले हफ्ते पटेल ने अपनी महिला मित्र को जब वीडियो कॉल किया, तब उनकी मित्र स्नान कर रही थी। पटेल ने इसे रिकॉर्ड किया और कुछ स्क्रीन शॉट भी लिए, जिसे वह महिला को भेजने जा रहे थे, लेकिन इस बीच गलती से सरपंच के ग्रुप में शेयर कर दिया।

calender
07 June 2022, 08:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो