हनीमून नहीं, प्लान्ड मर्डर था! इंदौर की सोनम ने करवाई थी पति की हत्या
राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जांच में खुलासा हुआ है कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने कराई थी. पुलिस ने सोनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे, जहां राजा की हत्या कर दी गई.

इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की हनीमून यात्रा एक भयानक मोड़ पर आकर रुक गई. यह जोड़ा शिलांग की वादियों में नया जीवन शुरू करने के ख्वाब लेकर गया था, लेकिन राजा की लाश एक पहाड़ी खाई में मिली और सोनम लापता हो गई. अब 17 दिन बाद इस रहस्य से पर्दा उठता दिखाई दे रहा है. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे के पास से बरामद किया गया है. वह बदहवास हालत में मिली और अभी तक कुछ भी स्पष्ट रूप से बोलने की स्थिति में नहीं है.
गाजीपुर के एडीशनल एसपी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने सोनम की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे एक स्थानीय ढाबे के पास से बरामद किया गया. महिला मानसिक रूप से अस्थिर लग रही थी और पुलिस ने तुरंत मेडिकल जांच और सुरक्षा की व्यवस्था की. अब उसे पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है और मेघालय पुलिस को सूचना दे दी गई है.
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक महिला ने किया सरेंडर
वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार सुबह इस मामले में एक बड़ी अपडेट दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सात दिन के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मध्यप्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक महिला आरोपी ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. मुख्यमंत्री ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए मेघालय पुलिस की सराहना की.
एक आरोपी अब भी फरार
मुख्यमंत्री संगमा के अनुसार, इस केस में एक और आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. पूरे प्रदेश में इस हत्याकांड ने सनसनी मचा दी थी, लेकिन सोनम की सुरक्षित बरामदगी से अब यह उम्मीद जगी है कि राजा रघुवंशी की मौत का राज भी जल्द सामने आएगा.
11 मई को हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, राजा और सोनम की शादी इसी साल 11 मई को हिंदू रीति-रिवाजों से इंदौर में हुई थी. सोनम गोविंद कॉलोनी की रहने वाली है और बीकॉम तक पढ़ी हुई है. शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने शिलांग गए थे. रास्ते में दोनों ने पहले असम के कामाख्या मंदिर में दर्शन किए और फिर शिलांग पहुंचे. इसके बाद दोनों अचानक गायब हो गए और कुछ दिनों बाद राजा की लाश एक खाई में मिली.
पुलिस को सोनम से अहम सुरागों की उम्मीद
अब जब सोनम मिल चुकी हैं, तो पुलिस को उम्मीद है कि वह पूरे घटनाक्रम पर रोशनी डालेंगी. हालांकि वह मानसिक रूप से आहत हैं और बात नहीं कर रही हैं, लेकिन जांच में उनका बयान निर्णायक हो सकता है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची और इस पूरे षड्यंत्र में उनकी क्या भूमिका रही या वह खुद किसी बड़ी साजिश का शिकार बनीं.
परिवार और समाज में चिंता
इस घटना ने न सिर्फ रघुवंशी परिवार को बल्कि पूरे समाज को हिला दिया है. हनीमून जैसी सुखद यात्रा का इस तरह भयावह अंत होना कई सवाल खड़े करता है. पुलिस की तेजी से कार्रवाई और सोनम की बरामदगी ने अब जांच को एक निर्णायक मोड़ पर ला दिया है.


