झारखंड: फर्जी CBI अधिकारी बनकर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

झारखंड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली अधिकरी बनकर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

Shruti Singh
Shruti Singh

देश में इन दिनों नकली अधिकारी बनकर लोगों को लूटने के मामले सामने आए है। अब ऐसे ही एक गिरोह को पुलिस ने झारखंड से दबोचा है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के लोग फर्जी सीबीआई और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लोगों से लूट करते थे। लेकिन जमशेदपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकदी और कीमती सामान बरामद किया है।

वहीं पुलिस पकड़े गए तीन लोगों से लूटपाट को लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ये तीनों लोग सीबीआई ऑफिसर और अपराध शाखा के अधिकारी बनकर लोगों को ये विश्वास दिलाते थे कि शहर में काफी अपराध हो रहा है। खासतौर पर ये बुजुर्गों के घरों को निशाना बनाते थे। इसके बाद आभूषण और नकदी लेकर वहां से फरार हो जाते थे।

पुलिस ने तीनों लोगों के पास से दो सोने के कंगन, दो सोने की चेन, 17 सोने की अंगूठियां, एक चांदी की अंगूठी, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके साथ ही पुलिस इन लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

खबरें और भी है...

पंजाब: BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को किया ढेर, 2 किलो हेरोइन बरामद 

calender
08 December 2022, 11:31 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो